BJP Leader Ashish Sood release Poster against Arvind Kejriwal: दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच पोस्टर वार के जरिए सियासी जंग जारी है. अब बीजेपी नेता आशीष सूद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर जारी किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में नया नारा दिया है. उन्होंने अपने पोस्टर पर लिखा है- डिग्री तो बहाना है, केजरीवाल को भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है. बीजेपी नेता का यह पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आशीष सूद का कहना है कि दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली सरकार बुरी तरह फंस गई है. सीएम केजरीवाल इससे बाहर निकलना चाहते हैं, पर हम उन्हें, वैस नहीं करने देंगे. 


दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेता आशीष सूद का कहना है कि डिग्री तो बहाना है, केजरीवाल को भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है. नारा देने के पीछे मेरा मकसद दिल्ली और देश की जनता का उस ओर ध्यान आकृष्ट करना है, जिससे दिल्ली के सीएम जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डिग्री दिखाने की मांग कर  रहे हैं. मैं कहता हूं, उन्हें बीजेपी वाले पीएम की डिग्री नहीं दिखाएंगे, न ही डिग्री दिखाने की जरूरत है. जरूरत इस बात की है कि वो पीएम की डिग्री के नाम पर खुद की सरकार में जारी भ्रष्टाचार से दिल्ली वालों का ध्यान न भटकाएं. 



 


34 पेज के डाक्यूमेंट पर बहस हुई तो...


बीजेपी नेता आशीष सूद ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल को पता था एलजी विनय सक्सेना ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में एडवर्स रिमार्क लिखे हैं. इस पर सिसोदिया फंस सकते हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी सीबीआई द्वारा पेश उसी 34 पेज के डाक्यूमेंट के आधार पर मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया है. उनकी हिरासत की अवधि 17 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. अदालत ने 34 पेज के डाक्यूमेंट के आधार पर यह माना है कि दिल्ली लीकर स्कैम मामले में सिसोदिया की भूमिका अहम है. अदालत में पेश दस्तावेज में साफ उल्लेख है कि मनीष सिसोदिया को 100 करोड़ रुपए मिले हैं. उसी 34 पेज के डाक्यूमेंट पर अरविंद केजरीवाल बहस नहीं होने देना चाहते हैं. इस पर बहस हुई तो केजरीवाल बेपर्दा हो जाएंगे. वो पीएम की डिग्री के नाम पर भ्रष्टाचार के मसले पर बहस को मोड़ना चाहते हैं. हम, उन्हें बचकर निकलने नहीं देंगे. उन्हें दिल्ली आबकारी घोटाले का जवाब देना होगा. बीजेपी नेता आशीष सूद का कहना है कि डिग्री तो ओसामा बिन लादेन और अल जवाहिरी के पास भी थी और सीएम अरविंद केजरीवाल के पास भी है. उससे क्या फर्क पड़ता है. देश के करोड़ों लोग बिना डिग्री के देश के विकास में मदद कर रहे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. बता दें कि पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. अभी तक उन्हें जमानत नहीं मिली है. इसके उलट राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी हिरासत में रहने की अवधि 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है. 


यह भी पढ़ेंः Government Jobs: BJP नेताओं ने दिल्ली सरकार पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, AAP ने विरोधियों के दावों को बताया "हास्यास्पद'