Delhi Circle Rate: बीजेपी नेता का बड़ा आरोप, दिल्ली सर्किल रेट पर भी राजनीति करने से नहीं चूकी AAP सरकार
Virendra Sachdeva Reaction On Circle Rate: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप सरकार से राजधानी के सभी क्षेत्रों में कृषि भूमि सर्कल रेट एक समान 5 करोड रुपए प्रति एकड़ तय करने की मांग की.
Delhi News: दिल्ली के राजस्व मंत्री आतिशी (Atishi) एक दिन पहले आप सरकार की ओर से कृषि भूमि का सर्किल रेट 10% बढ़ाने का ऐलान किया था. उन्होंने किसान हित में उठाए गए आप सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक निर्णय होने का दावा किया था. अब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आम आदमी पार्टी पर सर्किल रेट बढ़ाने मामले में सियासत और भेदभाव करने का आरोप लगाया गया है. बीजेपी दिल्ली इकाई ने यह दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर लगातार मांग कर रही थी. बीते अप्रैल महीने में भी दिल्ली विधानसभा के बाहर दिल्ली कृषि भूमि के सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर विरोध बीजेपी ने प्रदर्शन किया था.
मंगलवार को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि किसान हित से जुड़े सर्किल रेट बढ़ाने में सरकार ने राजनीति की है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष का आरोप है कि जिस क्षेत्र में किसानों के पास कोई जमीन नहीं बची है, उस दक्षिण और नई दिल्ली क्षेत्र के लिए 5 करोड रुपए प्रति एकड़ रेट तय किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ उत्तर, पश्चिम, दक्षिण और उत्तर क्षेत्रों में भूमि किसानों के लिए बेहद उपयोगी है, वहां पर दिल्ली सरकार ने प्रति एकड़ 3 करोड रुपये जमीन के रेट तय किए हैं. ठीक उसी प्रकार दक्षिण पूर्व क्षेत्रों में भी जमीन की कीमत 2.25 करोड रुपए प्रति एकड़ तय किया गया है. जबकि इन क्षेत्रों की भूमि अन्य क्षेत्रों की तुलना में ज्यादा उपयोगी है. इससे साफ है कि दिल्ली सरकार ने सर्किल रेट बढ़ाने के मामले में भेदभाव किया है.
पूरे दिल्ली के लिए एक समान 5 करोड़ तय हो रेट
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सर्किल रेट बढ़ाने मामले में दावा किया है कि बीजेपी सरकार लगातार किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए कृषि भूमि के सर्किल रेट बढ़ने के लिए प्रयासरत रही है. साथ ही दिल्ली सरकार के समक्ष इस मांग को भी रखती आई हैं. बीते 1 अप्रैल को दिल्ली विधानसभा के बाहर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुरजोर तरीके से सर्किल रेट बढ़ाने के लिए आवाज बुलंद की थी. एक बार फिर हमारी पार्टी दिल्ली सरकार से यह मांग करती है कि दिल्ली के सभी क्षेत्रों में कृषि भूमि सर्कल रेट को एक समान 5 करोड रुपए प्रति एकड़ तय किए जाएं.
यह भी पढ़ें: Delhi Government: दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, आतिशी को दिए दो अहम विभाग