Brahm Singh Tanwar: दिल्ली विधानसभा चुनाव को कुछ महीने बचे हैं, उससे पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के दिग्गज नेता ब्रह्म सिंह तंवर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. ब्रह्म सिंह तंवर 1993 और 1998 में महरौली से और 2013 में छत्तरपुर से विधानसभा विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं.


बीजेपी की स्थापना से अब तक तंवर लगातार पार्टी के सदस्य रहे हैं. 1975 में 'आपातकाल के दौरान ब्रह्म सिंह तंवर जेल जा चुके हैं. तंवर ने 1977 में पहला चुनाव लड़ा था और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल कर निगम पार्षद बने थे. इस तरह ब्रह्म सिंह तंवर तीन बार विधायक और तीन बार पार्षद रह चुके हैं.


ऐसी संभावना है कि ब्रह्म सिंह तंवर छतरपुर से 'आप' के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं. छतरपुर से मौजूदा विधायक करतार सिंह तंवर ने हाल ही में 'आप' छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था.


'आप' की सरकार को सहयोग देंगे- ब्रह्म सिंह तंवर


'आप' में शामिल होने के बाद ब्रह्म सिंह तंवर ने कहा, "मैं बीजेपी से संबंध तोड़कर अरविंद केजरीवाल के साथ काम करने का मन बना चुका हूं. मैं अपने क्षेत्र में पूरे एनसीआर में अब तक सेवा की है. अब अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर अपने क्षेत्र की सेवा करेंगे. आने वाले चुनाव में 'आप' की सरकार को सहयोग देंगे."



अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?


वहीं इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज 'आप' के लिए खुशी का दिन है. ब्रह्म सिंह तंवर दिल्ली की राजनीति में बड़ा चेहरा हैं. 50 साल से अलग-अलग तरह से दिल्ली वालों की सेवा करते रहे हैं. दो बार छतरपुर और एक बार महरौली से विधायक रहे. उनका दिल्ली के विकास में काफी योगदान रहा है. आज बीजेपी छोड़कर 'आप' में शामिल हो रहे हैं. दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर 'आप' का परिवार बढ़ रहा है.