Delhi: 'सीएम केजरीवाल किसी के सगे नहीं हो सकते', दिल्ली में सियासी खींचतान के बीच बीजेपी नेता हर्षवर्धन का बड़ा आरोप
Delhi News: पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने अपने ट्वीट में दिल्ली सरकार के कामकाम पर कम, सीएम अरविंद केजरीवाल की नीयत पर सवाल ज्यादा उठाए हैं.
Delhi Politics: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी खींचतान पिछले कई महीनों से चरम पर है. दोनों के बीच विवाद दिल्ली सरकार के कामकाज, एमसीडी मेयर इलेक्शन और एलजी विनय सक्सेना का हस्तक्षेप को लेकर है. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी दिल्ली के वरिष्ठ नेता डाॅ. हर्षवर्धन (Dr Harshvardhan) भी काफी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने हमारा देश महान है, लोग महान हैं को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के ट्वीट का जवाब देते हुए उन गंभीर आरोप लगाए हैं. खास बात यह है कि ये हर्षवर्धन ने अपने ट्वीट में दिल्ली सरकार के कामकाम पर कम, सीएम केजरीवाल की नीयत पर सवाल ज्यादा उठाए हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन ने सोमवार को एक के बाद एक दो ट्वीट किए हैं. साथ ही अन्ना हजारे के वीडियो ट्वीट भी साझा किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि चोर चोरी से जाए, पर हेरा-फेरी से न जाए! कोर्ट ने जुर्माना तक लगाया, लेकिन सीएम को शर्म है कि आती नहीं। गुजरात विश्वविद्यालय की वेबसाइट और इसीआईएसवीईईपी दोनों जगह से डिग्री देखी जा सकती है, लेकिन एट अरविंदकेजरीवाल जी हैं कि सस्ती लोकप्रियता के लिए झूठे और आधारहीन आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
डाॅ. हर्षवर्धन ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि हमेशा जुबान बदलना ठीक नहीं. सत्ता और पैसे के लिए ईमान खो देना ठीक नहीं! अरविंद केजरीवाल जी ने ने यूज एंड थ्रो की नीति सिर्फ अन्ना हजारे जी के लिए नहीं अपनाई, वही कुनीति आज वे आम आदमी पार्टी के नेताओं पर भी आजमा रहे हैं. सचमुच, ऐसा आधारहीन व्यक्ति किसी का भी सगा नहीं हो सकता।एटबीजेपीफारदिल्ली. हर्षवर्धन के इस ट्वीट से साफ है कि उन्होंने सीएम केजरीवाल पर आखिर निजी हमले क्येाां किए?
पढ़ा लिखा पीएम होता तो ऐसा करता क्या?
दरअसल, रविवार शाम को आप ने एक ट्वीटकर लिखा था, हमारा देश महान है, लोग महान हैं. 21वीं सदी में भारत जैसे देश के प्रधानमंत्री पढ़े लिखे होने चाहिए. अपनी गरीबी की वजह से कोई पढ़ा लिखा हो तो कुछ नहीं कर सकते, पर प्रधानमंत्री तो पढ़ा-लिखा होना चहिए। इसके साथ ही पार्टी ने सीएम अरविंद केजरीवाल की एक वीडियो भी साझा किया है. वीडियो में अरविंद केरजवाल नोटबंदी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कृषि कानून आदि मसलों पर पीएम नरेंद्र मोदी की नीति पर जोरदार तरीके से सवाल उठाते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: PM Modi Degree: डिग्री को लेकर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का PM मोदी पर निशाना, कहा- कुछ तो रहस्य है...'