शहीद बलदेव सिंह के परिवार से मिले BJP नेता गौरव भाटिया, लोगों से मदद की अपील की
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान देनेवाले सैनिकों के परिजनों से मुलाकात करना अपनी कृतज्ञता दिखाने का एक छोटा सा तरीका है.
Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश में 'हर घर तिरंगा अभियान' चलाया जा रहा है. 13 से 15 अगस्त तक चलनेवाले अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिष्ठान और घरों में तिरंगा लहराने का आह्वान किया है. प्रधानमंत्री के आह्वान पर बाइक रैली, पैदल मार्च और अलग अलग तरीकों से हाथों में झंडा लेकर देशभक्ति जाहिर की जा रही है. लोग अभियान बढ़ चढ़कर कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. बीजेपी शासित राज्यों में भी हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जोश देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के शुरू किए गए अभियान से प्रेरित होकर राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शहीद बलदेव सिंह के बेटे जसविंदर सिंह से मुलाकात की.
शहीद के परिजन से मिले BJP नेता गौरव भाटिया
गौरव भाटिया ने तमाम देशवासियों की तरफ से बलदेव सिंह और उनके परिवार का आभार जताया. गौरव भाटिया के साथ दोस्त कपिल झावेर भी थे. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "देश की एकता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान देनेवाले सैनिकों के परिजनों से मुलाकात करना अपनी कृतज्ञता दिखाने का एक छोटा सा तरीका है. मैंने और मेरे दोस्तों ने फैसला किया कि शहीदों के परिजनों की मदद करने के लिए आगे आया जाए." भाटिया ने बताया कि शहीद बलदेव सिंह की पत्नी परमजीत कौर से बात करना अद्भुत था.
Vice-President Swearing-In: देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
तमाम भारतवासियों की तरफ से जताया आभार
गौरव भाटिया ने आगे कहा, "मैं तमाम भारतवासियों से इस राष्ट्रीय अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करता हूं. भारत के सपूत सिपाही बलदेव सिंह ने देश और तिरंगा के लिए 1997 के जून महीने में अपने प्राण की आहूति दे दी थी. शहादत के समय बलदेव सिंह की उम्र मात्र 31 साल थी. गौरव भाटिया ने कहा, "शहीद के परिजनों से मिलने का मकसद बहुत सीधा है- आप और आपका परिवार हमारा ख्याल रखता है और भारत आपका ख्याल करता है."