Delhi MCD Park News: दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एमसीडी के पार्कों की दुर्दशा को लेकर महापौर डॉ. शैली ओबरॉय एवं नगर निगम आयुक्त अश्वनी कुमार को एक पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में दिल्ली नगर निगम के पार्कों के रखरखाव के लिए कम से कम 100 करोड़ रुपये के फंड आवंटन की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि यह आवंटन हॉर्टीकल्चर, सिविल और इलेक्ट्रिसिटी तीनों में दिए जाएं.
बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के लगभग 15,400 पार्कों में से 12000 से अधिक पार्क बंजर हो चुके हैं. उनके ट्यूबवेल कांट्रैक्ट समाप्त हो चुके हैं. पार्क में पानी उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्क रखरखाव के लिए माली की स्थिति इतनी खराब है कि चार एकड़ पार्क पर केवल एक माली उपलब्ध है.
एमसीडी पार्क के टूटे और खतरनाक हो चुके झूलों को लेकर कपूर ने कहा कि फंड के आभाव में पार्कों का रख-रखाव नहीं हो या रहा है. मोती नगर में झूला टूटने से हुई एक बच्चे की मृत्यु इसका उदाहरण है.
असामाजिक तत्वों का अड्डा
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि नगर निगम के अधिकांश पार्क शाम होते ही अंधेरे में डूब जाते हैं. फंड के अभाव में उनमें लगी बिजली या हाइ मास्ट लाइटों का नवीकरण नहीं हो पा रहा है. शाम होते ही नगर निगम पार्क असामाजिक तत्वों का ठिकाना बन जाते हैं. उन्होंने महापौर शैली ओबेरॉय से मांग की है कि नगर निगम के यह बंजर पार्क चाहे अनचाहे अब प्रदूषण बढ़ने का भी कारण बन रहे हैं. उनसे दिन भर धूल मिट्टी उड़ती रहती है. महापौर एवं निगमायुक्त 28 अक्टूबर की बैठक में हॉर्टीकल्चर विभाग को फंड दिलवाएं.
इस हालात के लिए AAP जिम्मेदार
बीजेपी नेता ने एमसीडी पार्कों की दुर्दशा के लिए आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि आप सरकार की नीतियों के कारण दिल्ली नगर निगम के पार्कों की स्थिति खराब हुई.
दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, पालिका बाजार से 2 चाइनीज मोबाइल जैमर बरामद, सुरक्षा के लिए खतरा कैसे?