Kangana Ranaut Statement: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का  ‘1947 में आजादी नहीं बल्कि भीख मिली थी’ वाला बयान विवादों में है. अभिनेत्री के बयान की कई राजनेताओं ने आलोचना की है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के नेता ने कंगना रनौत के इस बयान को स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग का अपमान बताया है. दिल्ली बीजेपी के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने ट्वीट करते हुए ये बात कही है.


प्रवीण शंकर कपूर ने ट्वीट करते हुए कहा, “एक स्वतंत्रता सैनानी पिता का पुत्र होने एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से आने का कारण #KangnaRanaut के द्वारा भारत की आजादी को भीख मे मिली आजादी कहना मुझे आजादी का सबसे बड़ा दुरुपयोग एवं स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग का अपमान लगता है.  काश भारत की न्याय व्यवस्था संज्ञान ले.”






गौरतलब है कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि भारत को ‘‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी’’ और ‘‘जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली'’ जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई. पहले भी विवादास्पद बयान देती रहीं कंगना अपने इस बयान से एक बार फिर विवाद में पड़ गयी हैं.


आम आदमी पार्टी ने मुंबई पुलिस में आवेदन दाखिल कर कंगना के खिलाफ ‘राजद्रोह पूर्ण और भड़काऊ’ बयान के लिए मामला दर्ज करने की मांग की. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी समेत कई नेताओं, सोशल मीडिया यूजर्स और दूसरे लोगों ने अभिनेत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.


पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने CM केजरीवाल ने कहा- आप ने तो वादा किया था कि...


Air Quality Index: दिल्ली-NCR में पॉल्यूशन खतरनाक स्तर पर, घर से निकलते समय ऐसे चेक करें अपने एरिया की एयर क्वालिटी