Delhi News: पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय स्तर पर जारी विवादों के बीच दो दिन पहले फिल्म 'द केरल स्टोरी' रिलीज हो गई. इस फिल्म को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आई हैं. अब इस फिल्म को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली सरकार से नई मांग कर दी है. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार से इसे राजधानी में टैक्स फ्री करने की मांग की है. साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को फ्री में दिखाने की भी उनसे अपील की है.
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अपने बयान में कहा है कि शनिवार रात फिल्म द केरल स्टोरी देखी. इस फिल्म ने मुझे केरल में चल रहे लव जिहाद के साथ ही युवाओं खासकर लड़कियों का मजबूरन धर्मांतरण करने और उन्हें आतंकवाद की ओर धकेलने जैसे गंभीर विषयों को गहराई से जानने में मदद की है. साथ ही मेरे मानस पटल पर अमिट छाप भी छोड़ी है. फिल्म देखने के बाद मेरा मानना है कि "द केरल स्टोरी केरल राज्य की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है. फिल्म का समाजिक संदेश पूरे देश के लिए खासकर हिंदू युवतियों को जागरूक करने वाला है.
15 से 16 साल की लड़कियों को फिल्म दिखाना जरूरी
उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी इस फिल्म को परिवार सहित देखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी केन्द्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म द केरल स्टोरी को ए सर्टिफिकेट दिया है. यानि केवल बालिगों के देखने की इजाजत दी है. इस फिल्म में लव जिहाद एवं धर्मांतरण कराने का जो संदेश हमारी युवतियों के लिए है उसे 15 से 16 वर्ष से अधिक की सभी युवतियों तक पहुंचना जरूरी है.
उन्होंने अरविंद केजरीवाल से सीएम होने के नाते फिल्म को सेंसर बोर्ड से बात कर इसका वर्गीकरण यू-ए करवाने के लिए जरूरी कदम उठाने की भी मांग की है. ताकि संवेदनशील उम्र की अधिकांश लड़कियां इस फिल्म को देखकर लव जिहाद के छिपी सच्चाई को समझ सकें.
फ्री में फिल्म दिखाने की व्यवस्था करे सरकार
इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली सरकार से फिल्म द केरल स्टोरी को अविलंब दिल्ली में टैक्स फ्री करने की मांग की है. ताकि अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देखने को प्रोत्साहित हों. साथ ही दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों मकी 11वीं और 12वीं के साथ कालेजों की छात्राओं इसे फ्री में दिखाने की व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया है. बता दें कि फिल 'द केरल स्टोरी' 5 मई 2023 को देश के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का रिस्पांस अच्छा है. फिल्म रिलीज होने से पहले कई जगह पर इसके विरोध में बवाल भी मचा. विरोध में प्रदर्शन करने वाले लोगों ने फिल्म की रिलीज को बैन करने की मांग भी मांग की थी, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया.