Delhi Politics News: आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक दुर्गेश पाठक ने बीते कुछ दिनों से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हो रहे डेमोलिशन कार्य को लेकर एक बार फिर से बीजेपी सांसदों पर हमला बोला है. उनका आरोप है कि बीजेपी सांसदों ने बीते 11 वर्षों में कोई काम नहीं किया. जबकि बांसुरी स्वराज और प्रवीण खंडेलवाल जैसे नव-निर्वाचित सांसद डेमोलिशन के नोटिस के बाद से न तो अपने क्षेत्र में गए हैं और न ही किसी के संपर्क में हैं. 


दुर्गेश पाठक ने इस डेमोलिशन के कार्य को गलत बताते हुए कोर्ट जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी और वे लोगों को इंसाफ दिला कर रहेंगे.


'AAP को मिलेगा जनता का जवाब' 


दुर्गेश पाठक के बयान पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, 'आम आदमी पार्टी और उसके नेता अब अच्छी तरह समझ चुके हैं कि दिल्ली वाले खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोग जो अधिकृत कॉलोनियों, झुग्गी एवं पुनर्वास बस्तियों में रहते हैं अब "आप" को नकारने का मन बना चुके हैं. वे जनवरी 2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी एवं विकास को चुनेंगे.'


'बीजेपी सांसद कराएंगे झुग्गी में रहने वालों का पुनर्वास'


प्रवीण शंकर कपूर के मुताबिक बीजेपी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल और बांसुरी स्वराज यह ही नहीं बल्कि सभी सातों सांसद, केजरीवाल सरकार की अकर्मण्यता से उत्पन्न हुए पेयजल संकट और जलभराव संकट से जूझ रहे हैं. बीजेपी सांसदों ने दिल्ली के 5000 शिक्षकों की समस्या हल करवाई. अब केजरीवाल सरकार द्वारा दस साल में एक भी झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए काम ना करने की समस्या का समाधान कराने में लगे हैं. 


दुर्गेश पाठक से पूछे ये सवाल


बीजेपी प्रवक्ता ने दुर्गेश पाठक से सवाल किया है कि बेहतर तो ये होता कि दुर्गेश पाठक यह बताते की दिल्ली में उनकी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना क्यों नहीं लागू होने दे रही है? क्यों केजरीवाल सरकार नरेला आदि में बने राजीव आवास गरीबों को आवंटित नहीं करती है? उन्होंने पाठक पर पलटवार करते हुए कहा कि वे एक झुग्गी-बस्ती का नाम बताएं, जिसके निवासियों का संबंधित विभाग डयूसिब ने कहीं अच्छी जगह पुनर्वास किया हो.


Arvind Kejriwal News: 'सीएम अरविंद केजरीवाल को...', संजय सिंह का केंद्र, BJP और एलजी पर बड़ा आरोप