Hemant Soren Sunita Kejriwal Meeting: दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के दिल्ली दौरे के दौरान सीएम केजरीवाल के आवास पर उनकी पत्नी और आप सांसद संजय सिंह के साथ मुलाकात पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सीएम सोरेन और सीएम केजरीवाल परिवारों के बीच की मित्रता और संबंध देखकर दिल्ली के लोग हैरान नहीं हैं, क्योंकि दोनों पर आर्थिक अपराध के आरोप हैं. दोनों नेता सार्वजनिक संसाधनों को अपने राजनीतिक और आर्थिक विकास का जरिया मानते हैं. 


दिल्ली वीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि सोनिया गांधी और लालू यादव से लेकर शरद पवार और हेमंत सोरेन तक ये वे लोग हैं, जिनके खिलाफ रामलीला मैदान में इंडिया अगेंस्ट करप्शन द्वारा अनशन किया गया था. उसी आंदोलन के सहारे आज केजरीवाल दिल्ली की सत्ता पर काबिज हैं, लेकिन आज वो और उनकी पार्टी उन्हीं के साथ खड़ी है, जिनकी खिलाफत कर वे इस पद तक पहुंचे हैं. 


कितने बदलेंगे सीएम केजरीवाल? 


आज जो लोग इंडिया अगेंस्ट करप्शन (India Against Corruption) के दिनों में केजरीवाल का समर्थन करते थे, वे जरूर सोच रहे होंगे कि गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले आप के राष्ट्रीय संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल और कितने रंग बदलेंगे?


सीएम सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से क्या कहा?


झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन कल दिल्ली दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम केजरीवाल के आवास पर जाकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मुलाकात की. सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन ने फूलों के गुलदस्ता से एक दूसरे का अभिवादन किया. यह मुलाकात काफी आत्मीय रही. हालांकि, इस मुलाकात के दौरान किन मुद्दों और चर्चा हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.


हेमंत सोरेन ने सुनीता केजरीवाल के मुलाकात के दौरान भरोसा जताते हुए कहा कि जल्दी ही सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे. वहीं, इस मुलाकात का वीडियो आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा करते हुए लिखा है कि "तानाशाही के खिलाफ एकजुट है इंडिया."


MCD News: दिल्ली में रहने वाले सावधान! इस मामले में न करें लापरवाही, MCD का भरना पड़ सकता है जुर्माना