Delhi News: दिल्ली की राजनीति में बीजेपी और आप के बीच जारी घमासान के बीच प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने एक बयान जारी कर एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) को आगाह किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की मेयर निगम की स्थायी समिति (MCD Standing Committee) गठन की प्रक्रिया शुरू कर तत्काल प्रशासनिक और वित्तीय गतिरोध से बाहर लाएं. ऐसा न होने पर एमसीडी हाउस को निलंबित किया जा सकता है. इतना ही नहीं, स्टैंडिंग कमेटी की शक्तियों के साथ एक प्रशासक की नियुक्ति की जा सकती है.
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि स्थायी समिति एमसीडी की सर्वशक्तिशाली संस्था है जो राजस्व सृजन और व्यय के बिलों के सभी प्रस्तावों को मंजूरी देती है. पिछले 6 महीनों से स्थायी समिति का अस्तित्व में न होने की वजह से एमसीडी का प्रशासनिक और वित्तीय कामकाज ठप हो गया. लगभग 150 आर्थिक प्रस्ताव लंबित हैं. लाइसेंसिंग एवं अन्य विभागों के माध्यम से राजस्व सृजन के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं अन्य विभागों से संबंधित व्यय के बिल लटके हुए हैं. एमसीडी के संविदा कर्मचारियों का भी संविदा नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है.
AAP को इस बात का डर
इसके बावजदू एमसीडी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी वार्ड समितियों के गठन की इजाजत देने को तैयार नहीं है. वार्ड समिति ही स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव करती हैं. आप को डर है कि वार्ड समितियों से चुनाव में उन्हें बहुमत नहीं मिल पाएगा. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि एल्डरमैन की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर जल्द निर्णय आने की कोई संभावना नहीं है. इसलिए आप को राजनीतिक पूर्वाग्रह से बाहर आकर वर्तमान में नियुक्त एल्डरमैन के साथ वार्ड समितियों के गठन करे. एमसीडी को संकट से बाहर निकालने के लिए स्थायी समिति के चुनाव कराने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें: Center Ordinance Delhi: AAP को समर्थन देने के मुद्दे पर दिल्ली कांग्रेस का रुख साफ नहीं, आलाकमान पर छोड़ा फैसला