Delhi Politics: आतिशी के दावों पर BJP नेता का पलटवार, कहा- 'AAP वाले छवि बचाने के लिए ED की जब्ती को बता रहे हैं गलत'
Delhi Liquor Scam: दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि जांच एजेंसियों के सबूत हैंत्र अगर सिसोदिया को रिहा किया गया तो वह सबूतों को नुकसान पहुंचाएंगे.
Delhi News: पिछले कुछ महीनों से भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच अलग—अलग मसलों पर जुबानी जंग जारी है. यह थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपियों के पास से बरामद 52.24 करोड़ रुपए के ईडी के दावे को आप नेताओं ने सियासी साजिश करार दिया है. आप नेताओं नेताओं का कहना है जिस तरह से सत्येंद्र जैन मामले में ईडी को पैसे लौटाने पड़े, उसी तरह सिसोदिया मामला में भी जांच एजेंसी वाले आने वाले दिनों में मुंह छिपाते फिरेंगे. आप नेताओं के इन दावों पर बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि पिछले 5 महीनों से शिक्षा मंत्री आतिशी सहित आम आदमी पार्टी के नेता दावा कर रहे हैं कि कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है और मनीष सिसोदिया निर्दोष हैं, लेकिन इसी अवधि में दिल्ली हाईकोर्ट समेत कई अदालतों ने मनीष सिसोदिया की 7 जमानत याचिकाएं खारिज कर दी हैं. हर अदालत ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि जांच एजेंसियों के सबूत मजबूत हैं और अगर सिसोदिया को रिहा किया गया तो वह सबूतों को नुकसान पहुंचाएंगे और गवाहों को प्रभावित करेंगे. क्या आप के नेता दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर कुछ बोलेंगे.
एक दिन आतिशी और उनके समर्थक करेंगे पश्चाताप
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष का कहना है कि आज जब उसी जांच एजेंसी ईडी ने मनीष सिसौदिया की संपत्ति जब्त कर ली है तो आतिशी सहित आप नेता अपनी सार्वजनिक छवि बचाने के लिए जब्ती पर राजनीतिक सवाल उठा रहे हैं. आप नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि ईडी एक शीर्ष जांच एजेंसी है जो अदालत के प्रति जवाबदेह है, इसलिए वह किसी संपत्ति को तभी जब्त करेगी जब वह अदालत में उसे सही ठहरा सकेगी. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब न केवल मनीष सिसौदिया बल्कि अरविंद केजरीवाल भी शराब घोटाले में दोषी करार दिए जाएंगे. उस दिन आतिशी जैसे उनके समर्थक पश्चाताप करेंगे.