Tejinder Pal Singh Bagga Arrest Update: दिल्ली (Delhi) में कल 6 मई को पंजाब पुलिस (Punjab Police) द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद बीती आधी रात बीजेपी (BJP) नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Pal Singh Bagga) दिल्ली में अपने आवास पर पहुंचे. इस घटनाक्रम में तीन राज्यों की पुलिस शामिल थी. वहीं बग्गा को पकड़ने आई पंजाब पुलिस खाली हाथ लौटना पड़ा.
इस मामले में पंजाब पुलिस के वकील पंकज भास्कर गुप्ता ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने द्वारका कोर्ट से सर्च वारंट जारी किया और तजिंदर पाल सिंह बग्गा को वापस ले लिया. उन्हें समय पर अदालत में पेश नहीं किया गया था और हम बग्गा को पेश करने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. पंजाब और दिल्ली पुलिस, तजिंदर बग्गा का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील यहां मौजूद हैं. वहीं उन्होंने आगे रहा कि तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पेश करने के बाद तलाशी वारंट पर अमल किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्हें 2-3 बार जांच में शामिल होने का नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, इसलिए पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती गिरफ्तार कर लिया.
पिता की शिकायत पर मामला किया गया था दर्ज
बकौल दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल पंजाब के लगभग 50 पुलिस वाले बग्गा के दिल्ली स्थित घर में सुबह करीब आठ बजे घुसे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान बग्गा अपनी पगड़ी भी नहीं पहन सके. बाद में दिल्ली पुलिस ने बग्गा के पिता की शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज किया, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली के जनकपुरी में कुछ लोग सुबह करीब 8 बजे उनके घर आए और उनके बेटे को ले गए.
Tajinder Bagga Arrest: मनोहर लाल खट्टर ने तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल, कही ये बात
हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस के वाहनों को रोका
वहीं पंजाब पुलिस ने एक बयान में कहा था कि बग्गा को पंजाब लाया जा रहा है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा. हालांकि, सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुखर रहने वाले नेता बग्गा को दिल्ली से मोहाली ले जा रहे वाहनों को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस द्वारा रोक दिया गया और वहां से बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया. मामले में पंजाब पुलिस का कहना है कि 36 वर्षीय बग्गा को पांच नोटिस दिए गए थे, लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुए. वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने गिरफ्तारी का बचाव करते हुए कहा है कि पंजाब पुलिस निष्पक्ष तरीके से काम कर रही है.
Watch: तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, कहा- 'जब बंदर के हाथ में...'