MCD: 'एमसीडी के इतिहास में पहली बार मेयर ने...', दिल्ली BJP नेता का दावा
MCD News: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि सफाई के मामले में राजधानी की स्थिति दिन ब बदतर होती जा रही है. इसके लिए आप जिम्मेदार है.
Delhi MCD News: देश की राजधानी दिल्ली में अब जलभराव के बदल राष्ट्रीय राजधानी में कूड़ा निस्तारण की समस्या पर राजनीति जोर पकड़ने लगी हैं. इस मसले को लेकर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली की मेयर पर हमला बोल दिया है. इसके बाद एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने जगह-जगह खासतौर पर वेस्ट और सेंट्रल जोन में जमा हो रहे कूड़ों के पहाड़ और उसके निपटान को लेकर एमसीडी आयुक्त को पत्र लिखा है.
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मेयर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि सफाई के मामले में दिल्ली में दिन ब दिन बदतर होती जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से जिम्मेदार है.
'कूड़ा प्रबंधन में दिल्ली सरकार फेल'
सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की आम आदमी पार्टी की सरकार कूड़ा प्रबंधन जैसे बुनियादी कार्य करने में भी पूरी तरह से विफल साबित हुई है. निगम चुनाव के समय सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई कूड़ा मुक्त दिल्ली की गारंटी के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी की लैंडफिल साइटें दम तोड रही हैं. उन्होंने कहा, 'निगम इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए सफाई व्यवस्था के ऊपर निगमायुक्त को पत्र लिखा गया है'.
'जनता की आंखों में धूल न झोंके मेयर'
सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली की साफ सफाई की जिम्मेदारी पूरी तरह से निगम की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की है. मेयर साहिबा को बहाने बनाने छोड़कर दिल्ली की जनता की भलाई के कार्य करने चाहिए. जब निगम का संपूर्ण प्रशासन आम आदमी पार्टी के हाथ में है तो निगमायुक्त को पत्र लिखकर दिल्ली की मेयर साहिबा किसकी आंखों में धूल झोंक रही हैं. सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की चालाकी समझ चुकी है और उनकी आरोप प्रत्यारोप की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी.