दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि यह हिंसा आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों के अवैध प्रवास का परिणाम है. इसके साथ ही बीजेपी नेताओं का मानना है कि इस हिंसा के पीछे बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं का हाथ है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता यह भी दावा किया कि हिंसा में गिरफ्तार आरोपियों में से एक आप कार्यकर्ता था. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप पार्टी इन लोगों को राजनीतिक संरक्षण दे रही है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सांसद हंसराज हंस के साथ जहांगीरपुरी थाने का दौरा किया और हिंसा में घायल लोगों से मुलाकात की. जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर मीडिया से बात करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्या को दिल्ली में बसने में मदद कर रहे हैं.
सीएम केजरीवाल ने कल कहा कि यह केंद्र की जिम्मेदारी है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाई जाए. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनकी जिम्मेदारी क्या है. केजरीवाल सरकार रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को मुफ्त बिजली, पानी और राशन क्यों दे रही है इसके साथ ही सवाल यह है कि वह इन लोगों को राजनीतिक संरक्षण क्यों दे रहे हैं.
बीजेपी विधायक बिधूड़ी ने कहा शांतिपूर्ण जुलूस पर तलवार लहरा रहे इन लोगों ने हमला किया और हम घायल हुए लोगों से मिले हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं रोहिणी से बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को मांग की कि आप सरकार को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को मुफ्त बिजली और पानी देना बंद करना चाहिए. यह टैक्स पेयर की गाढ़ी कमाई है जिसे अवैध अप्रवासियों को नहीं दिया जा सकता है.