Delhi News: दिल्ली (Delhi) बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और दिल्ली बीजेपी विधायकों ने दिल्ली उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से गुरुवार को मुलाकात की. बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर असंवैधानिक तरीके से सदन चलाने की शिकायत करते हुए कहा कि पिछले 3.5 सालों से केजरीवाल सरकार द्वारा समस्याओं पर ना चर्चा हुई और ना विधानसभा सत्र (Delhi Assembly Session) सत्रावसान होता है. इसके अलावा, संवैधानिक नियम के अनुसार प्रश्नोत्तर काल को भी सत्र में शामिल नहीं किया जा रहा है. यह सीधे-सीधे राजधानी की लोकतांत्रिक व्यवस्था को चुनौती देना है. बीजेपी (BJP) नेताओं ने अपना विरोध जताते हुए दिल्ली उपराज्यपाल से आवश्यक कदम उठाने की अपील की है. 


दरअसल, दिल्ली सरकार ने 16 और 17 अगस्त को दो दिवसीय मानसून सत्र (Delhi Assembly Monsoon Session) बुलाया है. आज दिल्ली एलजी से बीजेपी प्रतिनिधिमंडल की तरफ से मुलाकात करने पहुंचे विधायक अजय महावर ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि जनता द्वारा चुनकर हम सदन में पहुंचे हैं, इसलिए आवश्यक है कि उनके हित और मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विषय की दिल्ली विधानसभा में चर्चा की जाए. बीते 3.5 सालों से दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार गैर लोकतांत्रिक तरीके से सदन चला रही है. दिल्ली विधानसभा के सत्रों को ना तो व्यवस्थित रूप से चलाया जाता है, ना ही सत्रावसान किया जाता है. इसके अलावा, प्रश्नकाल को भी अब जगह नहीं दिया जा रहा . दिल्ली सरकार का यह मनमाना रवैया राजधानी को गंभीर लोकतांत्रिक संकट की तरफ ले जा रहा है. आज बीजेपी नेताओं ने एलजी से मुलाकात की और आवश्यक कदम उठाने के लिए अनुरोध किया. 


विधानसभा में नहीं होती जनहित के मसलों पर चर्चा


बीजेपी प्रतिनिधिमंडल की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश शर्मा, जितेंद्र महाजन, अनिल बाजपेयी अभय वर्मा, अजय महावर ने एलजी से मुलाकात की. दिल्ली उपराज्यपाल  को अवगत कराते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि राजधानी की समस्याएं जैसे भ्रष्टाचार बिजली-पानी ट्रांसपोर्ट स्वास्थ्य प्रदूषण और जर्जर सड़क जैसी विषयों पर कभी चर्चा नहीं की जाती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. विपक्ष द्वारा भेजे गए किसी प्रस्ताव को आज तक स्वीकार नहीं किया गया और ना ही सत्र बुलाने से पहले नोटिस दी जाती है. शिकायत के बाद दिल्ली एलजी ने इन विषयों पर बीजेपी नेताओं से कुछ और विवरण भी मांगा है, जिसको जल्द ही उन्हें सौंपा जाएगा.


यह भी पढ़ें: Kapil Sibal News: कपिल सिब्बल की अमित शाह को नसीहत, बोले- 'कर्नाटक के बाद आप MP भी खो देंगे अगर धर्म से...'