BJP Candidate List: BJP का टिकट मिलने पर सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने दी पहली प्रतिक्रिया, क्या बोलीं?
Lok Sabha Elections: बांसुरी स्वराज ने दावा किया कि अब की बार 400 पार के संकल्प के साथ बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानसेवक बनाने के लिए काम करेगा.
Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर बीजेपी ने दिल्ली के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. दिल्ली की कुल 7 लोकसभा सीटों में से 5 पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) को मैदान में उतारा है. टिकट मिलने पर बांसुरी स्वराज ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीतियों को लेकर जनता से वोट मांगेंगी.
पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने लोकसभा चुनाव में मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है. बांसुरी स्वराज ने कहा कि इस बार 400 के संकल्प के साथ पार्टी के सभी कार्यकर्ता जी जान से काम करेंगे.
पीएम मोदी की नीतियों पर वोट मांगेंगे- बांसुरी
नई दिल्ली से बीजेपी की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, "हम वोट मांगने जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीतियों पर, मोदी की गारंटी के पूरे होने की गारंटी होती है. मैं आभारी हूं कि मुझे यह मौका दिया गया. मैं पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह जी, जेपी नड्डा जी और हर बीजेपी कार्यकर्ता के प्रति आभार व्यक्त करती हूं". बांसुरी स्वराज ने दावा किया कि अब की बार 400 पार के संकल्प के साथ बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानसेवक बनाने के लिए काम करेगा.
#WATCH लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नई दिल्ली से भाजपा की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, "हम वोट मांगने जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीतियों पर... मोदी की गारंटी गारंटी पूरे होने की गारंटी होती है..." pic.twitter.com/MjgATERSMv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
दिल्ली में बीजेपी के 5 उम्मीदवारों नाम फाइनल
- नई दिल्ली- बांसुरी स्वराज
- नॉर्थ दिल्ली- मनोज तिवारी
- चांदनी चौक- प्रवीण खंडेलवाल
- पश्चिम दिल्ली- कमलजीत सहरावत
- दक्षिण दिल्ली- रामबीर सिंह बिधूड़ी
ये भी पढ़ें: