Swati Maliwal Case: दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा का स्वाति मालीवाल को समर्थन, ऋचा मिश्रा बोलीं- 'यह महिलाओं...'
Swati Maliwal: दिल्ली BJP महिला मोर्चा ने अपने पत्र में कहा, ‘‘हम आपके संकल्प और बहादुरी की सराहना करते हैं. आप इस घटना से उबरकर महिला अधिकारों को मजबूत करने की अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी.’’
Swati Maliwal Case: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दिल्ली इकाई की महिला मोर्चा ने आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल को समर्थन देते हुए 16 मई को कहा कि यह घटना देश की महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है. प्रदेश बीजेपी की महिला मोर्चा अध्यक्ष और ‘आप’ की पूर्व नेता ऋचा पांडे मिश्रा ने स्वाति मालीवाल को लिखे पत्र में उनसे आग्रह किया है कि वह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस से संपर्क करें.
स्वाति मालीवाल ने सोमवार सुबह उनके साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर हुई 'बदसलूकी' की घटना के संबंध में गुरुवार को पुलिस के सामने बयान दर्ज कराया. ऋचा मिश्रा ने पत्र में कहा, "ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई जरूरी है."
बीजेपी के पत्र में क्या है?
ऋचा पांडे के पत्र में स्वाति मालीवाल को दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया गया. पत्र में कहा गया है, "हम आपके संकल्प और बहादुरी की सराहना करते हैं और आशा करते हैं कि आप जल्द ही इस घटना से उबरकर देश में महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष को मजबूत करने की अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी."
'स्वाति मालीवाल बनेंगी महिलाओं की आवाज'
पत्र में कहा गया है कि महिला मोर्चा उनके ‘शारीरिक और मानसिक’ स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है. इसमें यह भी कहा गया है, ‘‘हमें भरोसा है कि आप अपना आत्मसंकल्प कायम रखेंगी और देश में महिलाओं की आवाज बनेंगी. यह सिर्फ व्यक्तिगत मामला नहीं बल्कि देश की महिलाओं के सम्मान से जुड़ा मामला है.’’ पत्र में कहा गया कि बीजेपी महिला मोर्चा इस 'निंदनीय' घटना से बेहद चिंतित और निराश है.
यह भी पढ़ें: Swati Maliwal News: आप सांसद स्वाति मालीवाल पहुंचीं AIIMS, जानें क्या है वजह?