Delhi News: दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के विधायक के खिलाफ मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला. यह प्रदर्शन आप विधायक नरेश यादव के खिलाफ था जिसको बर्खास्त करने की मांग बीजेपी की तरफ से की गई है, मामला साल 2016 का है जब नरेश यादव के खिलाफ कुरान की बेअदबी का मुद्दा सामने आया था.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदर्शन में मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी नेता अरविंद सिंह लवली पहुंचे, जहां उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ प्रदर्शन में शामिल होकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए इस मामले पर तुरंत ही एक्शन लेने की मांग की है.
इसके साथ ही केजरीवाल सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़े करें. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बहुत सारे मुसलमान नेता संसद में जोर-जोर से बोलते हैं लेकिन इस मामले पर सभी चुप हैं. इसके अलावा मुसलमान के धार्मिक गुरु भी हर मामले पर बोलते हैं लेकिन इस मामले पर सभी चुप हैं.
यह साफ दर्शाता है कि इस्लाम हो या मुसलमान की धार्मिक भावना यह तभी असुरक्षित होते हैं जब कोई बीजेपी से जुड़ा व्यक्ति इस घटना से जुड़ा हो. बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने भी इस मामले पर अरविंद केजरीवाल को लेकर सवाल खड़े किए और आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता इस धार्मिक अपमान का बदला लेगी इस तरह की बात कही.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है जिसको लेकर सभी पार्टियों की तरफ से एक दूसरे पर सवाल खड़े करने का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही जनता के बीच हर वर्ग के मुद्दों को उठाने की होड़ भी मची है. विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी दालों की बैठक के भी जारी है. आम आदमी पार्टी पद यात्रा कर रही है तो दिल्ली में कांग्रेस न्याय यात्रा कर रही है आने वाले 8 दिसंबर से बीजेपी की तरफ से भी परिवर्तन यात्रा शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-
महिला वॉलेंटियर्स को साधने में जुटी AAP, अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश में दिया जीत का मंत्र