Delhi: अब इस मामले में बीजेपी ने मंत्री आतिशी को घेरा, कहा- 'जवाबदेही लेने की जगह आरोप मढ़ना हास्यास्पद'
Delhi Politics: दिल्ली के भजनपुरा में मंदिर और मजार को ढहाए जाने के मामले में आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गई है. बीजेपी ने इस मामले में मंत्री आतिशी को घेरा है.
Delhi News: दिल्ली (Delhi) के भजनपुरा में मंदिर और मजार ढहाए जाने के मामले में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी (Atishi) ने एलजी पर निशाना साधा है. वहीं इस मामले पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) दिल्ली में अच्छे कार्यों के लिए क्रेडिट लेने में सबसे आगे रहती है लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD Department) के अंतर्गत हुई इस कार्रवाई पर सीधे-सीधे जिम्मेदार रहते हुए भी अपना पल्ला झाड़ रही है जो हास्यास्पद है. दिल्ली बीजेपी की तरफ से स्पष्ट किया गया कि भारतीय जनता पार्टी मंदिर तोड़ने के सख्त खिलाफ है और आने वाले समय में अगर यह नहीं रुका तो आंदोलन करने के लिए भी बाध्य होगी.
भजनपुरा में मंदिर और मजार ध्वस्तिकरण मामले में लक्ष्मी नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अभय वर्मा ने एबीपी लाइव से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली में जब अच्छे कामों का क्रेडिट लेना होता है तो आम आदमी पार्टी सबसे आगे होती है. लेकिन आज दिल्ली की जनता के समक्ष सब कुछ स्पष्ट है कि पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत ही मंदिर तोड़ने की कार्रवाई हो रही है तो इस पर अपनी जवाबदेही तय करने के बजाय दूसरे पर आरोप मढ़ा जा रहा है. यह पूरी तरह हास्यास्पद और अपने बचाव में दिया गया बयान है.
किसे भ्रम में रख रही हैं आतिशी- अभय वर्मा
अभय वर्मा ने कहा कि दिल्ली के एलजी साहब राजधानी के संवैधानिक प्रमुख हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की कार्रवाई की पूरी जिम्मेदारी PWD मंत्री की ही है और इसमें किसी प्रकार का कोई भी हस्तक्षेप नहीं है. आखिर में ऐसा कहकर पीडब्ल्यूडी मंत्री किसे भ्रम में रख रही हैं. विधायक अभय वर्मा ने यह भी कहा कि राजधानी दिल्ली में किसी भी प्रकार की धार्मिक स्थलों के ध्वस्तिकरण को लेकर बीजेपी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह इसके विरोध में है. और अगर इसे दिल्ली में नहीं रोका गया तो बीजेपी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. पीडब्ल्यूडी मंत्री को ऐसी किसी भी प्रकार की ध्वस्तिकरण कार्रवाई को रोकना होगा, वह इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं.