दिल्ली के मुस्तफाबाद का नाम बदलकर होगा शिव विहार? मोहन बिष्ट विधानसभा में आज पेश करेंगे प्रस्ताव
Mustafabad News: बीजेपी नेता मोहन सिंह बिष्ट ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान कहा था कि मुस्ताबाद में हिंदुओं की आबादी ज्यादा है, इसलिए यहां का नाम बदलकर शिव विहार या शिव पुरी होना चाहिए.

Mustafabad Name Change: दिल्ली के घनी मुस्लिम आबादी वाले मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र को नया नाम मिल सकता है. माना जा रहा है कि इसका नाम बदलकर शिव विहार हो सकता है. इसको लेकर सत्तारूढ़ बीजपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली विधानसभा में नाम परिवर्तन के लिए एक प्रस्ताव पेश करने वाले हैं.
विधानसभा में चल रहे बजट सत्र की कार्यसूची के मुताबिक विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट एक निजी सदस्य प्रस्ताव पेश करेंगे. इसमें निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं की भावनाओं को देखते हुएमुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलकर शिव विहार विधानसभा क्षेत्र किया जा सकता है.
चुनाव प्रचार के दौरान नाम बदलने का किया था वादा
बता दें कि मोहन सिंह बिष्ट ने फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान कहा था कि मुस्ताबाद में हिंदुओं की आबादी अधिक है, जो इसका नाम बदलकर शिव विहार या शिव पुरी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में हमारी सरकार बनते ही यहां का नाम बदला जाएगा. मुस्ताबाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली में स्थित है, जहां फरवरी 2020 में विधानसभा चुनावों के तुरंत बाद भयंकर सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, जिसमें 50 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.
मुस्तफाबाद सीट से जीते हैं मोहन बिष्ट
मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर मोहन बिष्ट के सामने दिल्ली दंगे के आरोपी और पूर्व आप पार्षद ताहिर हुसैन एआईएमआईएम के उम्मीदवार थे. उनके चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था. इस सीट पर 67 वर्षीय मोहन बिष्ट ने बाजी मारी है.
मोहन सिंह बिष्ट 1993 में पड़ोसी करवाल नगर सीट से पहली बार विधायक बने थे. विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीटें जीतकर बीजेपी दिल्ली की सत्ता में लौटी. 2013 से दिल्ली पर हावी रही आप को महज 22 सीटों के साथ विपक्ष में बैठना पड़ा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

