Delhi News: राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में 14 सीएजी रिपोर्ट को लेकर सियासत गरमा गई है. बीजेपी आप की सरकार से लगातार ये रिपोर्ट पेश करने की मांग कर रही है. वहीं अब इसको लेकर बीजेपी विधायकों को हाईकोर्ट का रुख किया है.
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार से संबंधित 14 सीएजी रिपोर्ट्स को विधानसभा के पटल पर रखने की मांग के साथ एक बार बीजेपी विधायकों ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
कोर्ट ने सामान्य क्रम में किया लिस्ट
बीजेपी के सात विधायकों ने सोमवार (23 दिसंबर) दिल्ली हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस विभु बाखरू और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच के सामने इस मामले का उल्लेख किया है. हालांकि अदालत ने इसे नॉर्मल कोर्स यानी 'सामान्य क्रम' में ही सुनवाई के लिए लिस्ट करने के लिए कहा है.
इससे पहले भी दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता समेत बीजेपी के सात विधायकों ने 2017 से लेकर 2021 तक की सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा की पटल पर रखने की मांग को लेकर पूर्व में दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर कर चुके हैं. विजेंद्र गुप्ता ने इसे हैरानी और चिंता का विषय बताया था.
याचिका में की ये मांग
बीजेपी की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि ये सभी सीएजी रिपोर्ट दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के पास लंबित है. याचिका में दिल्ली सरकार को निर्देश देने की मांग की है कि वह सीएजी की रिपोर्ट्स को उपराज्यपाल को भेजें, ताकि वह इन रिपोर्ट्स को दिल्ली विधानसभा के समक्ष प्रस्तुत कर सकें.
इन विधायकों ने दायर की याचिका
याचिका दायर करने वालों में विजेंद्र गुप्ता के अलावा बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश शर्मा, अजय कुमार महावर, अभय वर्मा, अनिल बाजपेई और जितेंद्र महाजन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
दिल्ली: LG के रंगपुरी पहाड़ी के दौरे पर सियासी बवाल, BJP और कांग्रेस ने उठाये सरकार पर सवाल