Delhi News: पानी और बिजली के बाद, दिल्ली की सियासत में प्रदूषण का मुद्दा बन गया है. बढ़ते प्रदूषण को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमलावर है. बीजेपी ने प्रदूषण से निपटने में केजरीवाल सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. डब्लूएचओ की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बीजेपी ने कहा कि, आज दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है. सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और बांसुरी स्वराज ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता सरदार अरविंद सिंह लवली, प्रवीण शंकर कपूर की मौजूदगी में प्रेस वार्ता की.


बीजेपी ने कहा कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत 742.69 रुपये में से 29 फीसद केजरीवाल सरकार खर्च कर पाई. सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि डब्लूएचओ की रिपोर्ट में दिल्ली को विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक बताया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि दिल्ली में प्रदूषण के दो सबसे बड़े कारण हैं. एक दिल्ली की अस्त-व्यस्त परिवहन व्यवस्था और दूसरा सड़कों की धूल मिट्टी. उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले अरविंद केजरीवाल दिल्ली में प्रदूषण का कारण पंजाब को मानते थे. आप की सरकार बनने के बाद केजरीवाल पंजाब का नाम तक नहीं लेते हैं. 


बढ़ते प्रदूषण को लेकर बीजेपी का AAP पर निशाना


बिधूड़ी ने कहा कि मेंटेनेंस कार्य नहीं होने से दिल्ली का स्मॉग टावर बंद पड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली में प्रतिवर्ष 12 हजार लोगों की मृत्यु हो रही है. अरविंद केजरीवाल समेत कोई भी मंत्री जवाब देने से बच रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्वच्छता एवं प्रदूषण की स्थिती इतनी भयावह है. स्थिति के लिए अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया किकेजरीवाल सरकार के प्रदूषण रोधी कामों में भ्रष्टाचार व्याप्त है. सरकार ने एक करोड़ का पराली घोल खरीदारी के बाद प्रचार पर 24 करोड़ रुपये खर्च कर डाले.


'दिल्ली सरकार ने क्यों नहीं खर्च किया मिला फंड?'


बांसुरी स्वराज ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी पर हमला बोला. उन्हों कहा कि आतिशी हमेशा केंद्र सरकार पर फंड नहीं देने का आरोप लगाती रही हैं. ऐसा आरोप लगाकर सरकार जनता को गुमराह करने का काम करती है. हकीकत है कि, केंद्र सरकार से जारी नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत 742.69 करोड़ रुपये का केजरीवाल सरकार 29 फीसद खर्च कर पाई है. अब आतिशी जवाब दें कि आखिर 70 फीसद फंड खर्च क्यों नहीं हो पाए. स्वराज ने दावा किया कि कुछ महीने बाद दिल्ली गैस चैंबर बन जाएगी. प्रदूषण से  निपटने की तैयारी करने के बजाय आतिशी प्रेस कांफ्रेंस करने में व्यस्त हैं. आखिर कब दिल्ली की जनता के हित में काम होगा. दिल्ली कभी पानी के लिए त्रस्त होती है तो कभी पानी में डूब जाती है और सर्दी आते ही गैस चैंबर बन जाती है.


'दीवाली बाद लॉकडाउन की स्थिती बनने वाली है'


सरदार अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली का एक्यूआई जुलाई और अगस्त महीने में सबसे बेहतर होता है. आज का एक्यूआई 164 पर होना गंभीर चिंता का विषय है. दिसंबर के महीने में एक्यूआई की कल्पना की जा सकती है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के समय पर विंटर प्लान ना बनाने से दिल्ली में दीवाली बाद लॉकडाउन की स्थिती बनने वाली है. केजरीवाल सरकार प्रदूषण को लेकर ठोस कदम उठाने की तैयारी में नहीं दिख रही है. अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण पर बजट में सबसे कम खर्च किया है.
बीजेपी ने केजरीवाल सरकार से साढ़े नौ साल में प्रदूषण नियंत्रण पर श्वेत पत्र लाने की मांग की. 


Delhi: 'नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज की जीत में EC ने...', सोमनाथ भारती का BJP पर गंभीर आरोप