Gautam Gambhir At Nizamuddin Dargah: पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार को दिल्ली (Delhi) स्थित हजरत निजामुद्दीन औलिया (Hazrat Nizamuddin Auliya) के मजार पर पहुंचकर चादर चढ़ाई, इस दौरान उनके कई समर्थक साथ रहे. गौतम गंभीर ने इसका वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है. वहीं शनिवार को ही उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र ‘पूर्वी दिल्ली’ में एक और ‘जन रसोई’ का उद्घाटन किया. यह एक रुपये में जरूरतमंद लोगों को ताजा भोजन देने की पहल का हिस्सा है. लक्ष्मी नगर के किशन कुंज स्थित नगर निगम के बेकार पड़े ढलाव केंद्र को पुनर्विकसित करके यह रसोई खोली गई है.


गौतम गंभीर ने बताया कि इस जन रसोई में रोजाना करीब एक हजार लोगों को दोपहर का भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसी तरह की जन रसोई विनोद नगर और शकरपुर में भी खोली गई थी, जिन्हें नगर निगम चुनाव की वजह से बंद कर दिया गया था, लेकिन अब उन्हें दोबारा खोल दिया गया है. गौतम गंभीर ने बताया कि न्यू अशोक नगर और गांधी नगर स्थित रसोई अभी बंद रहेगी, क्योंकि जिन इमारतों में इनका परिचालन होता था वहां पर निर्माण कार्य की योजना है.



तीन हजार से अधिक लोगों को मिलता है भोजन


क्रिकेट से राजनीति में आए गंभीर ने कहा कि इन सामुदायिक रसोई घरों में रोजाना एक रुपये की दर से तीन हजार से अधिक लोगों को भोजन मिलता है, जिनमें से अधिकतर लाभार्थी समाज के गरीब वर्ग से हैं, जो कोविड-19 महामारी और उसके बाद लागू लॉकडाउन से सबसे अधिक प्रभावित हुए थे. उन्होंने कहा, ‘‘जन प्रतिनिधि होने के नाते यह मेरा कर्तव्य है कि सबसे वंचित वर्ग की जिंदगी आसान बनायी जाए. सामुदायिक रसोईघर के पीछे यही दृष्टिकोण है.’’ गौतम गंभीर ने कहा कि केवल टोकन राशि ली जाती है, ताकि लोग ताजा और पोषक खाना सम्मानजनक तरीके से प्राप्त कर सकें.


ये भी पढ़ें- Delhi Politics: मनीष सिसोदिया के ऑफिस पर पड़ा CBI का छापा, तो AAP ने साधा PM Modi पर निशाना