Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) सहित अलग-अलग मसलों को लेकर आप-बीजेपी नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के चांदनी चौक से बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्धन (Harshvardhan) ने दिल्ली सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने राजधानी में बेकाबू प्रदूषण और भ्रष्टाचार पर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जहां मंत्री शराब माफिया (Liquor Mafia) बन जाते हैं, वहां ऐसे नजारे देखने को मिलते ही रहते हैं.
चांदनी चौक से बीजेपी सांसद हर्षवर्धन ने तंजिया लहजे में कहा है कि जहां सरकार के मंत्री शराब माफिया बन जाते हैं, उस राज्य में ऐसे ही नजारे देखने को मिलते हैं. क्या दिल्ली की महिलाएं सुरक्षित होकर बस में सफर कर सकती हैं? क्या अरविंद केजरीवाल जी खुद इन सब घटनाओं की जिम्मेदारी लेंगे, या उन्हें अभी भी चुनावी टूरिस्ट बने रहेंगे.
9 साल में सीएम ने प्रदूषण पर नहीं की चर्चा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रदूषण को लेकर कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली को धुएं की नगरी में बदल दिया है. रविवार को अकेले पंजाब में पराली जलाने के 3230 केस रजिस्टर हुए हैं लेकिन पंजाब पर सीएम एक शब्द नहीं बोलेंगे, क्योंकि वहां पर आपकी सरकार है. पिछले 9 सालों में प्रदूषण को लेकर अपने एक भी गंभीर चर्चा नहीं की, सिर्फ प्रतिबंध लगाने से प्रदूषण कम नहीं होगा, ठोस उपाय करना पड़ेगा. दिल्ली को प्रदूषित करने के जिम्मेदार आप हैं.
दिल्ली को बना दिया गैस चैंबर
इसके अलावा, उन्होंने ये भी कहा था कि आप सरकार ने 9 साल में दिल्ली को गैस चैंबर बना दिया. पंजाब में पराली की वजह से दिल्ली में प्रदूषण से हालात खराब हैं. दिल्ली के लोग परेशान हैं. प्रदेश की लोग जहरीली हवा में सांस तक नहीं ले पा रहे हैं. बता दें कि पिछले आठ दिनों से लगातार दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेदह गंभीर श्रेणी में है.
CM अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने की बात BJP की साजिश, आतिशी बोलीं- 'AAP के साथ केंद्र ने अति कर दी'