Delhi News: दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान दिव्या काकरान (Wrestler Divya Kakran) को 5 लाख रुपये की इनामी राशि दी है. सांसद ने दिव्या से कल रक्षाबंधन के मौके पर राखी भी बंधवाई. उन्होंने दिव्या को पांच लाख रुपये का चेक दिया. उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना भी साधा. बता दें कि काकरन उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी क्षेत्र में रहती हैं. यह जगह बीजेपी सांसद के संसदीय क्षेत्र में पड़ता है. 


क्या कहा सांसद मनोज तिवारी ने
मनोज तिवारी ने कहा कि, सेना से भी सबूत...खिलाड़ी से भी सबूत. शर्मनाक है ये AAP का रवैया. आज #InternationalYouthDay पर बहन दिव्या से राखी भी बंधवायी और 5 लाख की राशि इनाम में दी. आने वाले समय में कलाकारों का सांस्कृतिक प्रोग्राम कर जो पैसा एकत्रित होगा उसे बहन को देंगे. तिवारी ने कहा कि बहन दिव्या को हर तरह की मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि एक भाई की तरह मैं हमेशा उनकी मदद करूंगा. 






Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी का बढ़ा प्रकोप, आज बारिश के बाद मिल सकती है राहत


दिव्या ने लगाए थे AAP पर आरोप
दिव्या काकरान ने दिल्ली सरकार पर किसी तरह की मदद न करने और सम्मान न देने का आरोप लगाया था. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपना वादा पूरा न करने का आरोप लगाया था. दिव्या ने कहा था कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए लड़कों से लड़ना पड़ा. उन्होंने कहा कि वह लड़कों से लड़ती थीं ताकि पैसे मिल सकें. इसे लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था. दिव्या काकरान ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती के 68 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता था. आप पार्टी ने दिव्या के आरोपों को खारिज किया था.


Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोना के 2136 नए केस, 10 लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी