Meenakshi Lekhi on Satyendar Jain: ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के लेटर के बाद बीजेपी दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमलावर है. बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली सरकार पर हमला बोला. बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि सत्येंद्र जैन जेल के अंदर से जबरन वसूली कर रहे थे. वहीं सांसद ने जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन के दिल्ली से बाहर किसी अन्य जेल में शिफ्ट करने की मांग की.
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा, "केजरीवाल का दफ्तर भ्रष्टाचार युक्त, और गवर्नेंस मुक्त है. केजरीवाल सरकार बताए कि AAP ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर से 50 करोड़ रुपये क्यों लिए." इसी दौरान उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार और एलजी सत्येंद्र जैन को किसी और जेल में ट्रांसफर करें. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी सत्येंद्र जैन जेल के अंदर वसूली का धंधा चला रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि जेल में रहने के बावजूद वह जेल मंत्री के रूप में कैसे बने रह सकते हैं."
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल को लेकर किए कई खुलासे
बता दें कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लेटर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर कई बड़े खुलासे किए. सुकेश ने अपने लेटर में सीएम केजरीवाल पर 50 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया और इसके साथ ही राज्यसभा की सीट ऑफर करने का भी दावा किया. वहीं सुकेश ने अपने लेटर में केजरीवाल पर आरोप लगाए कि उससे 30 और लोगों को लाने के लिए 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कहा था. जिससे आप कर्नाटक और तमिलनाडु में खुद को मजबूत कर सके.
सुकेश चंद्रशेखर बीजेपी का स्टार कैंपेनर- AAP
वहीं बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर आप ने बयान देते हुए कहा कि बीजेपी आप के खिलाफ चंद्रशेखर का इस्तेमाल कर रही है, क्योंकि वह गुजरात विधानसभा चुनावों और दिल्ली में एमसीडी चुनावों में अपनी हार की संभावना से डरी हुई है. इसके साथ ही आप नेताओं ने सुकेश चंद्रशेखर को बीजेपी का स्टार कैंपेनर भी कहा और कहा कि बीजेपी गुजरात और एमसीडी चुनावों से पहले उनकी जेल से रिहाई सुनिश्चित करेगी और पार्टी का सदस्य बनाएगी.
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के सामने थाने के गेट से रेप का आरोपी फरार, वाहन की चपेट में आने से मौत