Delhi News : सोमवार को बीजेपी के लोकसभा सांसद परवेश साहेब सिंह संसद में शराब के पैक के साथ दिखे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार शहर में शराब को बढ़ावा दे रही है. सांसद ने एएनआई के साथ बात करते हुए कहा कि कोविड19 के दौरान जब इस केंद्र शासित प्रदेश में 25 हजार लोगों की मौत हुई तब दिल्ली सरकार नई एक्साइज पॉलिसी बनाने में व्यस्त थी जिससे कि शराब की खपत को बढ़ाया जा सके.
शराब को बढ़ावा देने का आरोप
अब राज्य में 824 नई शराब की दुकान खुली है. लोग अब गांव, कॉलोनी और आवासीय क्षेत्र में भी शराब की दुकान खोल रहे हैं. अब रात को 3 बजे तक शराब की दुकान खोली जा रही है. अगर महिला रात को 3 बजे तक शराब लेती है तो उसे कीमत में छुट भी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि शराब खरीदने वालों की उम्र सीमा 25 साल से घटनाकर 21 साल कर दी गई है. इससे मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि शराब की खपत बढ़ाकर अपने प्रचार को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक राजस्व जुटाया जा सके.
दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी
सांसद परवेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वे 2022 के विधानसभा चुनाव का कैंपेन करने पंजाब जा रहे हैं. जहां वे वादा कर रहे हैं कि अगर हम सत्ता में आए तो शराब के कल्चर को खत्म कर दें. लेकिन दूसरी ओर वे दिल्ली में शराब की खपत को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी के अनुसार 1 अक्टुबर से दिल्ली में प्राइवेट शराब की दुकान बंद होनी थी. लेकिन अब भी दुकानें खुली हुई हैं.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली: तीसरी लहर की आशंका के बीच बड़ा सवाल- क्या फिर लगेगा लॉकडाउन, जानें- क्या बोले केजरीवाल?