महाराष्ट्र, यूपी के बाद अब दिल्ली में भी लाउडस्पीकर विवाद का मामला सामने आया है. पश्चिमी दिल्ली के सांसद और बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से लाउडस्पीकर पर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर दिल्ली में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
बीजेपी सांसद ने यह लेटर एलजी के अलावा, पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना और नगर आयुक्त को भी भेजा है जिसमें बीजेपी सांसद ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों को या तो हटा दिया जाना चाहिए या आवाज कम रखा जाना चाहिए ताकि परिसर में आवाज सुनाई देती रहे और शांति भंग न हो. क्योंकि छात्रों, गंभीर रूप से बीमार मरीजों और आसपास के लोगों को इससे काफी परेशानी होती है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उचित रूप से पालन किया है, इस तरह ही अन्य राज्यों को भी करना चाहिए. यूपी सरकार की तरह अधिकारियों को निर्देश दिया जाए और इन लाउडस्पीकरों को धार्मिक स्थलों से हटाया जाए.
इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैंने दिल्ली एलजी, दिल्ली पुलिस आयुक्त और एमसीडी कमिशनर को पत्र लिखा की धार्मिक स्थलों का गलत उपयोग हो रहा है,लाउड्स्पीकर का शोर बढ़ता जा रहा है, इनकी आड़ में सदभाव बिगड़ रहा है. दिल्ली सरकार ऐसे लोगों के साथ खड़ी है, इसलिए उत्तर प्रदेश की तरह दिल्ली में भी कार्यवाही अतिशीघ्र होने की जरूरत है.
https://twitter.com/p_sahibsingh/status/1521075304491786240?s=20&t=9o5h0rgIJzGWO2lqSRxXvw
यूपी में शुरू हुआ था लाउडस्पीकर हटाने का अभियान
बता दें कि धार्मिक स्थलों से अनधिकृत लाउडस्पीकरों को हटाने और आवाज कम करने का एक राज्यव्यापी अभियान 25 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ था. यूपी सरकार ने बुधवार तक 10,900 से अधिक अवैध और अनधिकृत लाउडस्पीकरों को हटा दिया है. इस मुद्दे पर अदालतों द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद अधिकारियों ने ज्यादातर लाउडस्पीकर लखनऊ (2,395) और गोरखपुर (1,788) क्षेत्रों से हटाए गए हैं.