लोक आस्था और सूर्योपासना का महापर्व छठ आज से शुरू हो गया है. चार दिवसीय ये त्योहार परिवार की शांति और बच्चों की सुख समृद्धि के लिए काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी छठ पर्व बेहद उत्साह से मनाया जा रहा है. लेकिन इस दौरान यमुना घाटों की तस्वीरों ने लोगों को डरा दिया है. हालांकि डीडीएम ने यमुना घाट पर छठ पूजा की मंजूरी नहीं दी है. वहीं इस दौरान बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने आईटीओ यमुना घाट पर छठ पूजा मनाई.वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कालिंदी कुंज में यमुना में जहरीले झाग के बीच नाव की सवारी करते नजर आए.
बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने आईटीओ यमुना घाट पर की छठ पूजा
छठ के महापर्व पर पूर्वांचलियों की खुशी में शामिल होते हुए बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने आईटीओ यमुना घाट पर छठ पूजा की. बता दें कि डीडीएमए ने केवल निर्धारित स्थलों पर पूजा की अनुमति दी है, यमुना घाटों पर नहीं. इस दौरान परवेश वर्मा ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, "मुख्यमंत्री को पूर्वांचल के लोगों ने वोट दिया था और अब वह उन्हें यमुना घाट पर छट पूजा करने की अनुमति देने से इनकार कर रहे हैं. हम यहां घाट बनाएंगे और 10 नवंबर को जश्न मनाएंगे."
बीजेपी सांसद ने यमुना के जहरीले झाग के बीच की नाव की सवारी
वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कालिंदी कुंज में यमुना के जहरीले झाग के बीच नाव की सवारी करते नजर आए. मनोज तिवारी ने भी दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, "दिल्ली सरकार लोगों के घाटों पर आने पर रोक लगाती है लेकिन सफाई के झूठे दावे करती है. इस पर सुप्रीम कोर्ट को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए."
यमुना के जहरीले झाग में डुबकी लगाने को मजूबर श्रद्धालु
बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यमुना के घाटों पर छठ पूजा करने की अनुमति नहीं दी है. वहीं दिल्ली के कालिंदी कुंज में यमुना में श्रद्धालु जहरीले झाग के बीच डुबकी लगाते नजर आए. यमुना में जहरीले झाग के बीच स्नान करते श्रद्धालुओं को देखकर हर कोई दहल रहा है.
गौरतलब है कि छठ मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों में काफी धूमधाम के साथ की जाती है. इस चार दिवसीय पर्व पर नदियों और तालाबों में स्नान करने का काफी महत्व है, इस दौरान भगवान भास्कर को अर्घ्य भी दिया जाता है.
ये भी पढ़ें