Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया के दावे पर BJP का पलटवार, कहा- ऐसे लोगों की पार्टी में जगह नहीं
Delhi Politics: बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दावे पर बड़ा हमला बोला है.
Delhi Politics: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें अपने दल में शामिल होने के मैसेज भेजा है. डिप्टी सीएम ने सोमवार सुबह दावा किया कि बीजेपी ने उन्हें आम आदमी पार्टी (AAP) तोड़कर बीजेपी में आने पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के केस बंद करवा देंगे. वहीं अब इस दावे पर बीजेपी नेता और सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा "बीजेपी में मनीष सिसोदिया जैसे नेताओं की जगह नहीं है."
उन्होंने कहा- समझ में नहीं आता कि आखिर मनीष सिसोदिया रात में क्या खाकर सोते हैं. ऐसा तो नहीं कि वह 1 प्लस 1 वाली दवा लेकर ही सोते हो जिससे कि वह सुबह उठकर इस तरीके की उटपटांग बातें करते हैं. बीजेपी सांसद ने कहा- मैं यह साफ करना चाहता हूं कि बीजेपी में मनीष सिसोदिया समेत ऐसे नेताओं की कोई जगह नहीं है.
उन्होंने AAP नेताओं से सवाल किया- "केजरीवाल और सिसोदिया यह नहीं बताते कि आखिर उन्होंने जो बातें गुजरात जाकर की है उनको दिल्ली में क्यों नहीं लागू करते हैं." प्रवेश वर्मा ने आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटी के शामिल होने के सवाल पर कहा- केसीआर की बेटी के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह सही है और जल्द ही इस घोटाले में शामिल सभी लोग जेल जाएंगे."
मनीष सिसोदिया ने किया ये दावा
दरअसल, सोमवार सुबह आप नेता ने एक ट्वीट के जरिए दावा किया कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने का मैसेज आया है. डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया- "मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ. सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूँगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो."
'AAP तोड़कर बीजेपी में आओ, बंद करवा देंगे CBI-ED केस...’, मनीष सिसोदिया बोले- मेरे पास आया मैसेज