Rahul Gandhi Latest News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से सोमवार को अमेरिका के वर्जीनिया में पीएम मोदी और बीजेपी के डर को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सांसद राहुल गांधी से पूछा है कि डरता कौन है? डरता केवल वही है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त है. 


दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने मंगलवार को कहा, "कौन डरता है? सिर्फ भ्रष्टाचार, घोटाले और देश के संसाधनों का दुरुपयोग करने वाले लोग ही डरते हैं. उन्हें डरना चाहिए, लेकिन देश में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है, जो यह कह सके कि वह पीएम नरेंद्र मोदी से डरता है." 






उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लोगों के बीच पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ रही है. राहुल गांधी इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते, इसलिए वह डर के माहौल का नैरेटिव बना रहे हैं. यह गलत और भ्रामक है. कम से कम नेता प्रतिपक्ष को विदेशी धरती पर इस तरह से गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देने चाहिए."


'डर अब इतिहास की बात'


दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत के हर्नडन में सोमवार को कहा था कि चुनावों के बाद कुछ बदल गया है. कुछ लोगों ने कहा था, "डर नहीं लगता अब, डर निकल गया अब". 


इसके आगे उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह दिलचस्प है कि बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी ने इतना डर ​​फैलाया और छोटे कारोबारियों पर जांच एजेंसियों का काफी दबाव बनाया था, लेकिन सब कुछ सेकंड में गायब हो गया. उन्हें यह डर फैलाने में सालों लग गए और वो कुछ सेकंड में गायब हो गया."


देश की संसद में, मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि पीएम मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो गया है. यह सब अब इतिहास है..."


हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने पर मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया, बताया AAP का मकसद, बोले- 'जनता इस...'