Farmers Protest News Latest: हरियाणा-पंजाब के शंभु बॉर्डर और नोएडा में लंबित मांगों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन पर एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है. भारतीय जनता पाटी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने इसका लेकर शनिवार (7 दिसंबर) को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि सभी लोग जानते हैं कि देश में किसानों का सबसे ज्यादा सम्मान किसी ने किया है तो वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आगे कहा, "हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में किसानों का सबसे ज्यादा सम्मान किसी ने किया है तो वो पीएम मोदी हैं. पीएम मोदी और भारत सरकार ने समय-समय पर कृषि क्षेत्र के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं. अगर अभी भी कुछ बाकी है तो किसानों को कृषि मंत्री और अन्य सरकारी अधिकारियों से मिलकर अपनी जरूरतों को रखना चाहिए. केंद्र सरकार किसानों की बात समझती है."






बीजेपी सांसद ने ये भी कहा कि शुक्रवार को संसद में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कहा है कि केंद्र सरकार किसान के हितों को पूरा करने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. किसानों एमएसपी पूरी दी जाएगी. 


'किसान नेता की केंद्र को चेतावनी]


हरियाणा-पंजाब के शंभू-बॉर्डर से किसान 6 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना हुए. करीब ढाई घंटे बाद उन्होंने अपना मार्च कुछ दिनों के लिए टाल दिया. इसको किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ले कहा कि केंद्र सरकार हमसे बातचीत के तैयार है. हम अभी इंतजार करेंगे क्योंकि हम टकराव नहीं चाहते. यदि केंद्र सरकार हमसे बातचीत करेगी तो ठीक है, वरना 8 दिसंबर 2024 को 12 बजे किसानों का जत्था दिल्ली की ओर कूच करेगा. 


दिल्ली में पहले से ज्यादा आक्रामक हुई AAP, केजरीवाल इस रणीनति के दम पर BJP को करेंगे बेदम!