Delhi News: पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर दिल्ली का सियासी तापमान चरम पर है. आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच अलग-अलग मसलों पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस बीच पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने दिल्ली के सीएम पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "मैं सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को दिल्ली में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) लड़ने की चुनौती देता हूं. दिल्ली (Delhi) की जनता अब उनका असली चेहरा जान चुकी है. वह जल्द ही जेल जाने वाले हैं."
दिल्ली बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के मुताबिक, "सीएम अरविंद केजरीवाल लोगों को गुमराह कर रहे हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समझ गए हैं कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे." उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से बीजेपी पर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया.
जनता की नजरों में बनकाब हो चुके हैं केजरीवाल
न्यूज एजेंसी एएनआई के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "दिल्ली के सीएम लोकसभा चुनाव लड़के दिखाएं. वो मेरे खिलाफ ही चुनाव लड़कर दिखाएं. सबकुछ साफ हो जाएगा दिल्ली की जनता की नजरों में उनकी हैसियत क्या है. उनका चेहरा बेनकाब हो चुका है."
क्या कहा था दिल्ली के सीएम ने
बता दें कि शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी यह समझती है कि उसकी राह में आम आदमी पार्टी ही सबसे बड़ी चुनौती है. अगर बीजेपी 2024 का लोकसभा चुनाव जीत भी जाती है, तो 2029 में आप ही बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हराएगी.साल 2015 में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीट AAP को आई और BJP को 3 सीट मिलीं. बीजेपी वालों ने सरकार में आने के बाद बहुत तंग किया. साल 2020 में 70 में से 62 सीटें आप के खाते में आई. दिल्ली की हार बीजेपी को पचती नहीं.