Delhi News: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर राजधानी में राजनीति गरमा गई है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने हैं. गुरुवार को एक तरफ जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी शासित नगर निगम को घेरने के लिए गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंचे. वहीं दूसरी तरफ दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली के आया नगर स्थित दिल्ली सरकार की स्कूल में पहुंच गए. यहां पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने स्कूल में मिली कई खामियों को उजागर किया.
बच्चे गंदा पानी पीने को मजबूर- रमेश बिधूड़ी
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली के आया नगर राजकीय बाल विद्यालय का हाल बेहद ही खराब बना हुआ है. यह स्कूल एक खंडहर में तब्दील हो गया है. दिल्ली सरकार को इस स्कूल की कोई सुध नहीं है. बीजेपी सांसद ने कहा कि स्कूल के शौचालय में पानी नहीं है. छत्त टूटी हुई है, बच्चे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. यहां तक कि स्कूल में जगह-जगह मच्छर पनप रहे हैं.
स्कूलों का किया दौरा
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री गाजीपुर लैंडफिल साइट पर गए हैं. उससे पहले वह अपने गिरेबान में झांक कर देखें. जहां वह स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाने का दावा करते हैं लेकिन दिल्ली के अलग-अलग कोनों में सरकारी स्कूलों की हालत जर्जर बनी हुई है. संगम विहार, देवली, छतरपुर भाटी माइंस के स्कूल खंडहर बन चुके हैं. यहां पर पढ़ने आने वाले बच्चों के लिए कोई सुविधा नहीं है.
आप सरकार पर लगाया आरोप
आया नगर स्थित स्थित स्कूल की जर्जर हालत को दिखाते हुए बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार से सवाल किया कि क्या यही केजरीवाल सरकार का लंदन पेरिस बेस मॉडल स्कूलों का हिस्सा है? क्या यही वर्ल्ड क्लास स्कूल है? केजरीवाल सरकार पहले स्कूलों को ठीक करें जिनका वह डंका बजाते है और हालत आप खुद स्वयं देख सकते हैं टूटी दीवारें, टूटे शौचालय ,खुले हुए बिजली तार ,पीने का गंदा मच्छरों वाला पानी क्या यही वर्ल्ड क्या स्कूल है?
ये भी पढ़ें-