Delhi Chunav 2025: दिल्ली का चुनाव जीतने के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस रणनीति को धार देने में जुटी हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने अब कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए नया नारा दिया है. 'बूथ जीतो, दिल्ली जीतो, नारे से कार्यकर्ताओं को बीजेपी ने साफ संदेश दिया है. बड़े लक्ष्य के बजाए छोटे-छोटे लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर बूथ जीतने पर कार्यकर्ता ताकत लगायें. दिल्ली बीजेपी को पिछले 25 सालों से सत्ता का इंतजार है. इस बार का चुनाव बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण है.


एक तरफ नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बने हैं और दिल्ली से सातों सांसद बीजेपी के टिकट पर चुने गए हैं. कई राज्यों में बीजेपी जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. दूसरी तरफ दिल्ली में बीजेपी के लिए पिछले 25 सालों से जीत का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.


सूखे को खत्म करने के लिए बीजेपी ने नई रणनीति बनाई है. नई रणनीति के तहत बीजपी ने कार्यकर्ताओं को बूथ जीतो दिल्ली जीतो का लक्ष्य दिया है. बीजेपी दावा करती है कि दिल्ली में 2 लाख 25 हज़ार सक्रिय कार्यकर्ता हैं. सवा दो लाख कार्यकर्ताओं को बीजेपी ने अपने-अपने बूथ को जिताने की जिम्मेदारी दी है.


बीजेपी की रणनीति ने AAP-कांग्रेस के उड़ाए होश


बीजेपी कार्यकर्ता अपने-अपने इलाके में और खास तौर पर बूथ के मतदाताओं तक पहुंच कर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की पोल खोलेंगे. इसके साथ बीजेपी की योजनाओं और नीतियों को भी जनता के बीच पहुंचाएंगे. संदेश साफ है कि आप और कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने में कमी ना रहे.


जानकारी के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर करीब 13,000 बूथ तैयार करने की योजना पर काम चल रहा है. ऐसे में बीजेपी नई रणनीति के जरिए हर बूथ पर करीब 17 सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर बूथ को मजबूत करने की कोशिश में जुटी हुई है. अगर बीजेपी की रणनीति सफल हो पाती है तो पिछले 25 सालों से दिल्ली की सत्ता की दूरी को पाटने में अहम कामयाबी मिल सकती है. 


ये भी पढ़ें-


बीजेपी के आरोप पत्र पर AAP का पलटवार, प्रियंका कक्कड़ ने अरविंद केजरीवाल को बताया 'गारंटी मैन'