Delhi Politics: दिल्ली BJP में भी बड़े फेरबदल की तैयारी, नेतृत्व ने पुराने कार्यकर्ताओं पर दांव लगाने के दिए संकेत
Delhi BJP News: लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली बीजेपी नए कार्यकर्ताओं के साथ पुराने कार्यकर्ताओं के अनुभव का 2024 में उठाएगी लाभ. चर्चित सिख चेहरों को जिम्मेदारी मिलने की संभावना ज्यादा.
Delhi News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से मिशन मोड में है. जहां एक तरफ कल भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय संगठन में पदाधिकारियों का ऐलान किया वहीं आने वाले सप्ताह में दिल्ली प्रदेश संगठन में भी फेरबदल करते हुए नए पदाधिकारियों की घोषणा की जा सकती है. ऐसे में पार्टी 2014 और 2019 के बाद तीसरी बार क्लीन स्वीप के समीकरण को ध्यान में रखते हुए उन चेहरों पर भरोसा करने के संकेत दिए हैं, जो दिल्ली लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के साथ-साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भी वोटरों को साधने में सफल होंगे.
केंद्रीय संगठन में नए पदाधिकारियों के ऐलान के बाद बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि नए कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी पुराने कार्यकर्ताओं के अनुभव पर भी 2024 के चुनावी संग्राम में उतरेगी. दिल्ली बीजेपी संगठन के करीबी सूत्रों की मानें तो आने वाले सप्ताह तक प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद जल्द ही नए पदाधिकारियों के ऐलान किया जा सकता है. ऐसे में यह भी बातें कहीं जा रही है कि दिल्ली बीजेपी में पुराने कार्यकर्ताओं को पार्टी राजधानी में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है और इसमें सिख चेहरों के चर्चित नाम शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा, दिल्ली विधानसभा और एमसीडी में मिली करारी शिकस्त के बाद पार्टी की गुटबाजी को दूर कर मिशन 2024 के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का प्रयास रहेगा. वैसे इन दिनों पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं की हलचल तेज है और पद प्राप्त करने की लालसा में अपनी अपनी तरफ से जोर आजमाइश भी जारी है.
इस बार मुकाबला होगा रोचक
साल 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और दिल्ली में सातों सीट पर क्लीनस्वीप किया था. यहां तक कि 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने लगभग 56% से अधिक वोट हासिल किए थे और उसके मुकाबले में कांग्रेस पार्टी को 22.51% और आम आदमी पार्टी ने 18.11 % वोट हासिल किए थे. साल 2024 लोकसभा में दिल्ली में मुकाबला इतना आसान नहीं होगा. सर्वे और राजनीतिक जानकारों की मानें तो दिल्ली के कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी की अगर गठबंधन होती है, तो भारतीय जनता पार्टी को नुकसान हो सकता है. ऐसे में सभी समीकरण को साधते हुए भारतीय जनता पार्टी उन चारों पर भरोसा करेगी जो बीजेपी के दिल्ली में न केवल क्लीनस्वीप अभियान को जारी रखें बल्कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भी पार्टी को मजबूती प्रदान करें.
यह भी पढ़ें: Delhi Politic: दिल्ली में AAP को लगा बड़ा झटका, 2 बड़े नेताओं ने थामा BJP का दामन, कहा- पार्टी से...
दिल्ली बीजेपी पॉलिटिक्स