Delhi News: दिल्ली में MCD पर बीजेपी का फोकस, जेपी नड्डा की मौजूदगी में आज होगा पंच परमेश्वर सम्मेलन
दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी पंच परमेश्वर सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. इस सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
Delhi News: दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को बीजेपी पंच परमेश्वर सम्मेलन का आयोजन कर रही है. जिसको लेकर तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं की तरफ से जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही है. बीजेपी का कहना है कि यह सम्मेलन बेहद ही खास रहने वाला है और इसमें एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे. जिन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) संबोधित करेंगे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल
पंच परमेश्वर सम्मेलन के लिए बीजेपी जोरो शोरों से प्रचार-प्रसार भी कर रही है. 12 अक्टूबर को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रामलीला मैदान में भूमि पूजन किया जिसके बाद अब 16 अक्टूबर को बड़े स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. बीजेपी इस सम्मेलन के जरिए हर एक बूथ के कार्यकर्ता को पंच परमेश्वर का नाम दिया है, जिसके लिए पिछले 45 दिनों से इन पंच परमेश्वर की नियुक्ति भी की जा रही है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे संबोधित
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस पंच परमेश्वर सम्मेलन को अब तक का सबसे बड़ा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन बताया है. जिसमें की एक लाख से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे और इन कार्यकर्ताओं को सीधे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली के 13 हजार से ज्यादा बूथों से कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है.
क्या कहा दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने?
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि पंच परमेश्वर सम्मेलन के लिए दिल्ली के सातों संसदीय क्षेत्रों के इंचार्ज, हर जिले के प्रभारी, मंडल के प्रभारी, शक्ति केंद्र के प्रभारी बनाए गए हैं. जो इस सम्मेलन को लेकर दिन-रात प्रचार प्रसार कर रहे हैं और ऑनलाइन लिंक के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है. इतना ही नहीं 13 और 14 अक्टूबर को सभी लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी ने झंडा लेकर इस सम्मेलन का श्रीगणेश किया, साथ ही पोस्टर अभियान भी चलाया गया.
सम्मेलन के लिए 2000 से ज्यादा बसों की व्यवस्था
दिल्ली के रामलीला मैदान में वैश्विक महामारी कोरोना के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. पिछले दिनों दशहरे के दिन हजारों की संख्या में रामलीला मैदान, लाल किला समेत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोगों की भीड़ देखने को मिली थी, लेकिन 16 अक्टूबर यानी रविवार को लाखों की संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ इस सम्मेलन में जुटेगी, जिसके लिए बीजेपी की तरफ से भी तमाम तैयारियां की गई हैं. नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया है कि दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में 2000 से ज्यादा बसों की व्यवस्था की गई है, जिससे कि कार्यकर्ताओं को किसी तरीके की आने जाने में समस्या ना हो.
एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ता होंगे शामिल
16 अक्टूबर को होने वाले पंच परमेश्वर सम्मेलन को लेकर बीजेपी ने 12 अक्टूबर को 200 से अधिक ऑटो रिक्शा को प्रचार प्रसार के लिए भी हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रवाना किया. बीजेपी प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने इस सम्मेलन को लेकर कहा कि इस सम्मेलन में एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे जिन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार होगा जब वह इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
किए जाएंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
इस सम्मेलन में अलग-अलग राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विफलताओं पर चर्चा होगी, साथ ही मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी. प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि 17 करोड़ से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने पार्टी से जुड़कर बीजेपी को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनाने का काम किया है.
नगर निगम चुनाव को लेकर कमर कसेंगे बीजेपी कार्यकर्ता
इसके साथ ही 16 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रहे बीजेपी के इस पंच परमेश्वर सम्मेलन को दिल्ली नगर निगम चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. जानकारों की मानें तो दिल्ली नगर निगम चुनावों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर बीजेपी यह सम्मेलन आयोजित कर रही है. जिससे कि पार्टी के हर एक कार्यकर्ता तक यह संदेश पहुंचे और सभी कार्यकर्ता दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर अपनी कमर कस लें, साथ ही दिल्ली में बीजेपी की स्थिति को मजबूत करने के लिए भी इस सम्मेलन को बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन नाम दिया गया है. अब देखना यह होगा कि यह सम्मेलन कितना सफल रहता है और आने वाले दिनों में राजधानी में इस पंच परमेश्वर सम्मेलन को लेकर राजनीति में क्या नए फेरबदल देखने को मिलते हैं.