दिल्ली बीजेपी ने राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में आदेश गुप्ता ने कहा राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव में पन्ना प्रमुखों के साथ घर-घर तक पहुँचेगी बीजेपी. राघव चड्ढा ने दिल्ली में शराब बांटी, भ्रष्टाचार किया लेकिन राजेन्द्र नगर विधानसभा की कोई सुध नहीं ली. आदेश गुप्ता ने कहा कि हम सब उपचुनाव के लिए तैयार हैं और हमने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को कमर कसने को कहा है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रविवार को चुनावी योजना और मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद
बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा सभी प्रभारियों को बूथ स्तर की बैठकें शुरू करने को कहा गया है. केजरीवाल सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है और हम इन सभी मुद्दों को उजागर करेंगे. राजेंद्र नगर में पंजाबी लोगों के साथ-साथ व्यापारी मतदाता भी हैं और इस सीट पर साल 1993 और 2003 के बीच बीजेपी ने लगातार तीन चुनाव जीते हैं.
वहीं पिछले दो चुनावों से इस सीट पर आप का राज है, साल 2015 में आप के विजेंदर गर्ग और 2020 में राघव चड्ढा ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. यह सीट पिछले महीने आप विधायक राघव चड्ढा के राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद खाली हुई थी. माना जा रहा है इस सीट पर अगले कुछ महीनों में चुनाव होने की संभावना है. अब बीजेपी इस सीट पर कब्जा करने की पूरी कोशिश कर रही है.