Delhi News: सीएम केजरीवाल के दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी MoU पर बीजेपी का पलटवार, आदेश गुप्ता बोले- एक ईंट तक लगी?
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और पूर्वी लंदन यूनिवर्सिटी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है.
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और पूर्वी लंदन यूनिवर्सिटी के बीच समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर कार्यक्रम को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. आदेश गुप्ता ने ट्वीट करके लिखा- कहाँ है दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी अरविंद केजरीवाल जी ? जिस यूनिवर्सिटी के लिए आप MoU कर रहे हो क्या उसमें एक ईंट या कोई पत्थर भी लगाया है आपने अभी तक? सिर्फ कागजों में लिखने से दिल्ली के अंदर यूनिवर्सिटी बन कर तैयार नहीं हो जाती. क्या ऐसे लाएँगे दिल्ली के युवा स्पोर्ट्स में पदक?
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और पूर्वी लंदन यूनिवर्सिटी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में हमने कुछ समय पहले दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई थी, हमारा मकसद है कि भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा ओलंपिक में मेडल जीते. हमारा मकसद है कि हम अपने खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत दे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग दे, इसी मकसद से दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाया गया है. आज जो एग्रीमेंट हुआ है इससे आने वाले दिनों में काफी मदद मिलेगी और दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी देश की धरोहर है.
दिल्ली सरकार ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए घेवरा गांव में 79 एकड़ जमीन चिन्हित की है और इस जमीन पर करीब एक हजार करोड़ रुपये की धनराशि जारी करके खेल विश्वविद्यालय तैयार किया जाएगा. दिल्ली सरकार की प्राथमिकता सूची में इस परियोजना को शामिल किया गया है, इस खेल परिसर में तमाम खेलों के लिए विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार होगा.
इस यूनिवर्सिटी के लिए दिल्ली सरकार ने ओलिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भारोत्तालक कर्णम मल्लेश्वरी को कुलपति बनाया है. इसके साथ ही दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के परिसर में खिलाड़ियों और कोचों के रहने के लिए भी सुविधा रहेगी. इस यूनिवर्सिटी में लगभग 3000 छात्रों के अभ्यास के लिए आवश्यक खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी.