दिल्ली में 40 गावों के नाम बदलने की मांग को लेकर सियासत तेज हो गई है. दिल्ली के 40 गांवों के नाम अब बदले जाने हैं और इसकी मांग बीजेपी की तरफ से की जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता आज मोहम्मदपुर गांव का दौरा करने पहुंचे हैं, बताया जा रहा है कि इस गांव का नाम बदलकर माधवपुरम करने की मांग हो रही है. इस गांव का नाम मोहम्मदपुर की जगह माधवपुरम हो गया है और इस गांव के नामकरण को लेकर आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के 40 गांव के लोगों ने उन्हें नाम बदलने के लिए प्रस्ताव दिया है. 


इन गांवों के नाम को बदलने के लिए नगर निगम ने दिल्ली सरकार को प्रस्ताव भेजा है, जिस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. वहीं आदेश गुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा- माधवपुरम गांव के नामकरण का प्रस्ताव निगम में पास होने के बाद आज गांव के नामकरण की प्रक्रिया को पूरा किया. अब से यह गांव मोहम्मदपुर की जगह "माधवपुरम" नाम से जाना जाएगा. आजादी के 75 वर्ष बाद भी गुलामी का कोई प्रतीक, चिन्ह हमारा हिस्सा हो, ये कोई भी दिल्लीवासी नहीं चाहता.


Galleria Mall Murder News: नोएडा के गैलेरिया मॉल हत्या मामले में अब तक सात लोग गिरफ्तार, दो आरोपी फरार


बता दें कि स्थानीय बीजेपी पार्षद भगत सिंह टोकस ने मोहम्मदपुर गांव के नाम बदलने के लिए प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव में भगत सिंह टोकस ने कहा था कि गांव में हिंदुओं की आबादी अधिक है इसलिए गांव का माधवपुरम होना चाहिए. भगत सिंह टोकस के इस प्रस्ताव को नगर निगम ने मंजूरी देदी है, हालांकि अभी इसे दिल्ली सरकार की तरफ से अप्रूवल मिलना बाकी है.