दिल्ली में तीनों नगर निगमों के एकीकरण के विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. मोदी कैबिनेट के इस फैसले का  दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने स्वागत करते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर फंड न देने का आरोप लगाया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार पिछले 7 सालों से निगमों को फंड नहीं दे रही थी, अब जब तीनों नगर निगम एक होंगे तो दिल्ली बेहतर व्यवस्था मिलेगी.


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा तीनों नगर निगमों के एकीकरण का केंद्रीय कैबिनेट के फैसला स्वागतयोग्य है, इससे दिल्ली नगर निगम मजबूत होगा. दिल्ली की जनता के लिए बेहतर काम होगा. तीन निगमों में जिस तरह से दिल्ली में पिछली सरकार ने सात सालों में निगम में फंड न देकर काम रोकने की कोशिश की. 


आदेश गुप्ता ने वीडियो जारी करके कहा है कि अब निगम जब एक होगा तो दिल्ली में बेहतर सफाई व्यवस्था, बेहतर प्राइमरी हेल्थ, बेहतर पार्क और दिल्ली की गलियों के निर्माण कार्यों की व्यव्सथाए होंगी. आइए हम सब मिलकर दिल्ली को स्वच्छ व बेहतर बनाए, और हम सब दिल्लीवासी पीएम नरेंद्र मोदी जी के साथ चलें.


Delhi News: तीन नगर निगमों के एकीकरण संबंधी विधेयक पर AAP की प्रतिक्रिया, बीजेपी पर लगाए ये आरोप


वहीं दिल्ली नगर निगम के एकीकरण पर आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि देश के इतिहास में सिर्फ एक बार चुनाव टाले गए थे, जब इंदिरा गांधी को चुनाव हारने का डर लग रहा था तो वो इमरजेंसी लेकर आ गईं. आज बीजेपी भी वहीं कर रही है, बीजेपी को पता है वो एमसीडी चुनाव हार रही है. अगर बीजेपी को एमसीडी के गवर्नेंस में दिक्कत आ रही थी तो पहले एकीकरण क्यों नहीं किया? पंजाब चुनाव के एग्जिट पोल के बाद उन्हें एकीकरण का ख्याल आया है.