दिल्ली बीजेपी ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. बीजेपी ने दिल्ली की आप सरकार को मोहल्ला क्लीनिक, यमुना की सफाई और पानी की आपूर्ति सहित विभिन्न मुद्दों पर घेरा. बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलेते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल मोहल्ला क्लीनिकों को विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के रूप में देख रहे हैं. हालांकि वास्तविकता यह है कि दिल्ली के आधे मोहल्ला क्लीनिक खुद बीमार हैं.


दिल्ली में 500 करोड़ खर्च कर बनें मोहल्ला क्लीनिक केजरीवाल के विज्ञापनों का अड्डा बन चुके हैं. वहीं केजरीवाल सरकार पर आदेश गुप्ता जमकर बरसे और कहा केजरीवाल दिल्ली में झूठ बोलने के सबसे बड़े हेडमास्टर हैं. इसके साथ ही दिल्ली में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि हर साल दिल्ली सरकार शहर में चौबीसों घंटे पानी उपलब्ध कराने के लिए काम करने का दावा करती है, लेकिन सरकार की एक रिपोर्ट कहती है कि 63 प्रतिशत से अधिक लोगों को दिल्ली जल बोर्ड से पानी नहीं मिलता है.


Delhi: ज्यादा लेट फीस लेने वाले स्कूलों पर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त, सरकार को दिया यह निर्देश


दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों से केजरीवाल के विज्ञापनों का प्रचार


रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली जल बोर्ड पर करीब 60,000 करोड़ रुपये का कर्ज है. वहीं पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि केजरीवाल जो अभी गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, उन्हें भी साबरमती रिवरफ्रंट का दौरा करना चाहिए. करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी मोहल्ला क्लीनिक खुद बीमार पड़े हुए हैं इलाज के नाम पर उनमें ना दवाई है और ना डॉक्टर, हाँ इन मोहल्ला क्लीनिकों से केजरीवाल के विज्ञापनों का प्रचार खूब हो रहा है.


Petrol Diesel Price Today: क्या आज फिर महंगा हो गया Petrol- Diesel ? चेक करें दिल्ली सहित तमाम राज्यों में Fuel की ताजा रेट लिस्ट