Delhi News: दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल के दावों को बीजेपी ने बताया खोखला, कहा- RGSSH के हृदय रोगियों के मौत की जांच रिपोर्ट हो सार्वजनिक
दिल्ली बीजेपी ने एक बार फिर से दिल्ली सरकार के स्वास्थय मॉडल पर सवाल उठाए हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल के दावों को खोखला बताया है.
दिल्ली बीजेपी ने फिर से केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर फिर से सवाल उठाए हैं. दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मांग की है कि दिल्ली सरकार पिछले दो सालों में राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 200 से अधिक हृदय रोगियों की मौत की जांच की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करे. इसके साथ ही दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात में सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों के साथ राजनेताओं, अधिकारियों और न्यायाधीशों के बच्चे पढ़ते हैं. इन सभी बच्चों की लिस्ट को भी तैयार करके सार्वजनिक की जाए.
मीडिया से बात करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सीएम केजरीवाल के दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल के दावे खोखले हैं. क्योंकि एक आरटीआई के जवाब से पता चला है कि राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 235 लोगों की मौत उनके शरीर में गलत और डुप्लीकेट स्टेंट के कारण हुई है. आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार रिपोर्ट के निष्कर्षों को छिपा रही है और उन्होंने कहा कि दूसरी कोविड -19 लहर के दौरान जीटीबी अस्पताल में भर्ती 3,793 मरीजों में से 1,594 की मौत हो गई थी.
इन सभी मरीजों में मरने वाले अधिकतकर मरीज दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में भर्ती थे और यह यहां पर पर्याप्त सुविधाओं से वंचित रहे. सीएम ने झूठ बोला जब उन्होंने गुजरात में कहा कि न्यायाधीशों, आईएएस अधिकारियों, राजनेताओं और झुग्गीवासियों के बच्चे एक ही बेंच पर बैठकर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं. दिल्ली के सीएम को उस दौरान उन न्यायाधीशों, आईएएस अधिकारियों और राजनेताओं का नाम लेना चाहिए जिनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं या इस तरह के अर्थहीन बयानों से लोगों को गुमराह करना बंद करें.