Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल द्वारा हरियाणा में लोगों के सामने केजरीवाल को हरियाणा का लाल बताकर बीजेपी द्वारा जेल में उन्हें मारने की साजिश रचने का आरोप लगाने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद ने एक बार फिर से केजरीवाल की बीमारी को मुद्दा बना कर बीजेपी और उपराज्यपाल पर उन्हें मारने की साजिश का आरोप लगाया है. वहीं आप सांसद के इस आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने इसे जेल से बेल का खेल करार दिया.
'केजरीवाल को मिल रही संजय सिंह से ज्यादा सुविधाएं'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी अब अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर चिंतित होने का एक नाटक शुरू कर चुके हैं. वह भी अब अन्य आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरह बता रहे हैं कि केजरीवाल जी का वजन कम हो गया है लेकिन शायद संजय सिंह यह बताना भूल गए कि उन्हें भी जेल के अंदर सुविधा मिल रही थी और उससे बेहतर सुविधा अरविंद केजरीवाल को मिल रही है''.
'केजरीवाल जानबूझ कर कम खा रहे घर का भी खाना'
सचदेवा ने कहा कि समस्या सुविधा को लेकर नहीं है बल्कि यह अरविंद केजरीवाल द्वारा एक सोची समझी साजिश है जो अपने घर पर बना खाना भी वह जानबूझकर कम खा रहे हैं ताकि अपना वजन कम कर सके और वजन कम का बहाना बनाकर वह बेल ले सके. उन्होंने कहा कि, यह कहना अतिशयोक्ति पूर्ण नहीं होगा की अरविंद केजरीवाल भोजन और दवाई की कटौती से जेल-बेल का खेल खेल रहे हैं.
'तिहाड़ में अत्याचार का दिखावा'
उन्होंने संजय सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ''अरविंद केजरीवाल खुद को कोर्ट के सामने बेचारा साबित कर यह दिखाना चाह रहे हैं कि उनके साथ तिहाड़ में अत्याचार हो रहा है. लेकिन अरविंद केजरीवाल की यह साजिश सफल नही होने वाली है''.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में हुए शराब घोटाले के मास्टरमाइंड हैं और उन्होंने जो अपराध किया है, उसकी सजा उन्हें मिलकर रहेगी. फिर चाहे उनका पूरा ही ईको सिस्टम इसे लेकर शोर क्यों न मचाये.
इसे भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत की अवधि