Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार की सुबह सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर आरोप लगाया कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश में जुटी हुई है. इन विधायकों को बीजेपी की ओर से 25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है. सीएम केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल राजनीति में जिंदा रहने के लिए इस तरह के खोखले बयान दे रहे हैं. 


वीरेंद्र सचदेवा ने 'एक्स' पर वीडियो जारी करते हुए कहा, ''आप ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं ताकि आप राजनीतिक रूप से जिंदा रह सकें लेकिन दिल्ली की जनता यह सब जानती है और वह आपके इस खोखलेपन को पहचान चुकी है. आप दिल्ली की जनता को सिर्फ लूटने आए हैं और लूटने के अलावा और कुछ किया नहीं है. इसलिए अपने आप को राजनीतिक रूप से  जिंदा रखने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं जो कि शर्मनाक है.'' वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''राजनीतिक रूप से हताश अरविंद केजरीवाल का बयान कि भाजपा AAP के विधायकों को तोड़ना चाहती है, आप के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है. इस तरह के आरोप लगाना शर्मनाक है. आप दिल्ली की जनता को सिर्फ लूटने आए हैं. जनता अब आपके बहकावे में नहीं आएगी.''



हमारे सात विधायकों के संपर्क में बीजेपी- केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने 'एक्स' पर लिखा, ''पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 विधायकों को संपर्क कर कहा है - “कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे. उसके बाद विधायकों को तोड़ेंगे. 21 विधायकों से बात हो गई है. औरों से भी बात कर रहे हैं. उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. आप भी आ जाओ. 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे. हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 विधायकों से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने अभी तक 7 विधायकों को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया.'' केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का भी जवाब आया है.


पहले की तरह झूठ बोल रहे केजरीवाल- कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल वैसा ही झूठ बोल रहे हैं जैसा कि सात बार कह चुके हैं कि हमारे विधायकों से संपर्क किया जा रहा है. हमारी सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है. पहले भी वह नहीं बता पाए थे कि किसने संपर्क किया, किस नंबर से कॉल आया, कहां मीटिंग हुई या कोई ईमेल आया या कोई घर पर आया. कुछ नहीं बता पाते. बयान देते हैं और भाग जाते हैं."


ये भी पढ़ें- Delhi Fire: शाहदरा के फैक्ट्री में जलती बीड़ी फेंकने की वजह से लगी थी आग, उजड़ गए दो हसंते-खेलते परिवार