Delhi Politics: हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) की गारंटी पर दिल्ली बीजेपी (BJP) ने निशाना साधा है. बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार की गारंटी झूठी साबित हुई है. 2015 में विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरवाल ने सब्जबाग दिखाये थे. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के लिए कई गारंटी का एलान किया था. हर साल 100 नए स्कूल बनाने की घोषणा की गयी थी. आज तक एक भी नया स्कूल दिल्ली के अंदर नहीं बना.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ी उपलब्धियों में शुमार करते हैं. सच्चाई है कि सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. मोहल्ला क्लिनिक केजरीवाल सरकार में भ्रष्टाचार का स्त्रोत बन गई. एक फोन नम्बर से रोजाना दस-दस मरीजों का फर्जी पंजीकरण कर घोटाला किया गया. फ्री बिजली और पानी की भी दिल्ली वालों को गारंटी दी गयी थी. आज दिल्ली वालों के बिजली बिल सबसे ज्यादा आ रहे हैं. मध्यम वर्ग परिवार को 10 रुपये, दुकानदार को 18 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल भरना पड़ रहा है''.
हरियाणा में AAP ने दी गारंटी
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'दिल्ली में लोग खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं. महंगे कनेक्शन के बावजूद जल बोर्ड गंदे पानी की सप्लाई करता है. दिल्ली में पानी का कनेक्शन लेना सबसे महंगा हो गया है.''
उन्होंने केजरीवाल के एक और चुनावी वादे प्रदूषण मुक्त दिल्ली की याद दिलाई. सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के माथे पर विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी होने का कलंक लग चुका है. 2023-24 की सर्दी में एयर क्वालिटी इंडेक्स का 400 पार होना शर्मनाक है.
BJP ने दिलायी दिल्ली की याद
सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा, ''अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार हटाने और लोकपाल लाने के सपने दिखाकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुए थे. केजरीवाल ने गरीब एवं मध्यम वर्ग को सपने बेचकर सत्ता की बागडोर संभाली थी. आज केजरीवाल की सरकार में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. मंत्री और मुख्यमंत्री तक जेल की हवा खा रहे हैं. लोकायुक्त मंत्री एवं विधायकों पर टिपण्णी करते हैं. केजरीवाल सरकार को लोकायुक्त की टिप्पणी से फर्क नहीं पड़ता. यही वजह है कि आज दिल्ली परिवर्तन की मांग कर रही है.''
Kanwar Yatra 2024: SC के फैसले पर संजय सिंह का BJP पर हमला, 'कभी हिटलर के जमाने में...'