Delhi: वीरेंद्र सचदेवा का आतिशी पर हमला, कहा- 'CAG रिपोर्ट से घबराई AAP, महिला सम्मान योजना पर...'
Delhi Politics: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप महिला सम्मान योजना पर बयानबाजी कर जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने दावा किया कि CAG रिपोर्ट से आप घबरा गई है.

Delhi Politics: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला बोला है. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी लगातार महिला सम्मान योजना पर BJP पर सवाल दाग रही है, वहीं दूसरी तरफ BJP ने भी विपक्षी पार्टी को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है.
दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "महिला सम्मान योजना पर आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी मार्लेना और उनके सहयोगियों की रोज़ाना की बयानबाज़ी उनकी राजनीतिक हताशा को दिखाती है. अगर आतिशी मार्लेना सच में महिलाओं की हितैषी हैं, तो बताएं कि उनकी ही पार्टी की पंजाब सरकार 37 महीनों से महिलाओं को वादा किया गया सम्मान राशि क्यों नहीं दे पाई."
CAG की रिपोर्ट से डरी हुई है AAP- वीरेंद्र सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, "आम आदमी पार्टी के नेता यह अच्छी तरह जानते हैं कि कैग (CAG) की दो रिपोर्टें सामने आई हैं, जिनमें अरविंद केजरीवाल और उनके करीबी साथियों की कथित भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है. ये रिपोर्ट इतनी गंभीर हैं कि इनके आधार पर अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों को लंबी जेल की सजा हो सकती है. इसी डर से आम आदमी पार्टी के नेता जनता का ध्यान भटकाने के लिए महिला सम्मान योजना पर नौटंकी और भ्रामक बयानबाज़ी कर रहे हैं."
वीरेंद्र सचदेवा ने ये भी कहा, "आतिशी मार्लेना द्वारा इस योजना को लेकर किया जा रहा पत्राचार केवल राजनीतिक दिखावा है. अगर वह वास्तव में महिलाओं की चिंता करती हैं, तो उन्हें जवाब देना चाहिए कि उनकी ही पार्टी की पंजाब सरकार, जो 37 महीनों से सत्ता में है, अभी तक महिलाओं को वादा किया गया सम्मान भत्ता क्यों नहीं दे पाई?"
क्या है महिला सम्मान योजना?
महिला सम्मान योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक संबल देना है. इस योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा सहायता दी जाएगी. वीरेंद्र सचदेवा ने यह भी कहा कि BJP सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और महिला सम्मान योजना को जल्द ही लागू किया जाएगा.
कैग रिपोर्ट से बढ़ी AAP की मुश्किलें
गौरतलब है कि हाल ही में कैग की रिपोर्ट में केजरीवाल सरकार के कथित घोटालों का खुलासा हुआ है. इन रिपोर्टों में दिल्ली सरकार की शराब नीति, बिजली सब्सिडी और अन्य योजनाओं में अनियमितताओं का जिक्र किया गया है. इसी वजह से AAP नेता अब रोज़ाना महिला सम्मान योजना का मुद्दा उठाकर जनता का ध्यान भ्रष्टाचार के इन मामलों से हटाना चाहते हैं.
बीजेपी का कहना है कि दिल्ली और पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं और केंद्र सरकार जल्द ही महिला सम्मान योजना को लागू करेगी, जिससे महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें - Delhi Weather: दिल्ली में कल से बढ़ेगा तापमान, सताएगी गर्मी! अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

