Delhi Assembly Election: दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनावों के बाद से ही इसकी तैयारियों में जुट गए थे. लेकिन अब जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, सियासी दल अपनी तैयारियों में भी तेजी लाते दिख रहे हैं. 


इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी ने राजधानी के 70 विधानसभा सीटों के चुनाव प्रभारियों के नामों की घोषणा कर दी है. जिससे कि चुनाव प्रभारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों ने बेहतरीन ग्राउंड वर्क करके चुनावी रणनीतियां तैयार कर सकें, जो बीजेपी के लिए जिताऊ साबित हों.


तत्काल प्रभाव से लागू होंगी ये नियुक्तियां
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बीते कई दिनों की लगातार बैठकों के बाद, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पार्टी कार्यालय में कल दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विधानसभा प्रभारियों की नई सूची जारी की है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ''यह नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू होंगी. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सभी नवनियुक्त प्रभारी पार्टी सदस्यता अभियान से लेकर विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं प्रचार तक संगठन के दिये सभी कार्यों को स्फूर्ति से करेंगे.''


दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने का लक्ष्य
बता दें कि, लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सभी सीटों पर शानदार जीत में लोकसभा चुनाव प्रभारियों की काफी अहम भूमिका रही थी. यही वजह है कि बीजेपी ने काफी मंथन के बाद, विधानसभा चुनावों के लिए प्रभारियों की नई सूची जारी की है. जिससे दिल्ली में पार्टी को संगठनात्मक और राजनीतिक रूप से और भी मजबूत बनाने में मदद मिले और बेहतरीन चुनावी रणनीति बना कर ये प्रभारी बीजेपी को दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत दिला कर दिल्ली की सत्ता में वापसी करा सकें.


साल की शुरुआत में भी की गई थी प्रभारियों के नामों की घोषणा
गौरतलब है कि, लोकसभा चुनावों से पहले साल की शुरुआत में ही दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा सीटों के प्रभारियों के नामों की घोषणा करते हुए इसकी सूची जारी कर दी थी. लेकिन विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले बीजेपी ने प्रभारियों की नई सूची जारी की है. पार्टी ने लगातार बैठकों और मंथन के बाद प्रभारियों को बदलने का निर्णय लिया ताकि विधानसभा के बेहतर परिणाम उनके पक्ष में आएं.


ये भी पढ़ें: DUSU Elections 2024: डीयू स्टूडेंट हैं और नहीं बना आइडेंटिटी कार्ड तो ऐसे भी कर सकते हैं वोटिंग