'9 मीटर की बसें दिल्ली में नहीं दे सकती लास्ट माइल कनेक्टिविटी', वीरेंद्र सचदेवा का सरकार पर तंज
Delhi News: दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी ने बस मार्शल का मुद्दा उठाया है. बीजेपी ने कहा कि AAP का 9 मीटर की बस चलाने का वादा महज चुनावी स्टंट है, क्योंकि दिल्ली की सड़कें संकरी हैं.
Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बस मार्शल का मुद्दा फिर से गरमाने लगा है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला बोला है.
उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना द्वारा 9 मीटर की बसों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी के रूप में चलाने की घोषणा करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार की यह घोषणा केवल चुनावी स्टंट है और इससे दिल्ली की जनता को कोई लाभ नहीं होगा.
दिल्ली की तंग आंतरिक सड़कों पर 9 मीटर की बस लास्ट माइल कनेक्टिविटी नहीं दे सकती, मुख्यमंत्री चुनावी सपना दिखा रही हैं।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 3, 2024
मुख्यमंत्री जी आप शहर के अच्छे कालका जी क्षेत्र से विधायक हैं, आप बतायें कि क्या आपके क्षेत्र की आंतरिक सड़कों पर 9 मीटर की बसें चल सकती हैं, उन्हे गलियों में…
दिल्ली की आंतरिक सड़कों पर 9 मीटर की बसें चलाना असंभव
सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की अधिकांश आंतरिक सड़कें अतिक्रमण और पार्किंग समस्याओं से भरी हुई हैं. दिल्ली की अधिकांश आंतरिक सड़कों पर पार्किंग समस्या है, अतिक्रमण है और आंतरिक सड़कें गलियां 10 से 14 फुट चौड़ी हैं. इन सड़कों पर 9 मीटर की बसें चलाना असंभव है. उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी से पूछा है कि क्या उनके क्षेत्र की आंतरिक सड़कों पर 9 मीटर की बसें चल सकती हैं?
जरूरतों को नहीं समझ पाई आप सरकार
सचदेवा ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार दस साल में भी लास्ट माइल कनेक्टिविटी की जरूरतों को नहीं समझ पाई है. उन्होंने कहा कि लास्ट माइल कनेक्टिविटी विटी के लिए छोटे वाहन जैसे कि साइकिल रिक्शा, ई रिक्शा या ऑटो रिक्शा का उपयोग करना चाहिए. दिल्ली सरकार को प्रदूषण रहित छोटे इ-वाहनों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी विटी वाहन के रूप में बढ़ावा देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'महंगा तेल बेचकर देश की जनता का तेल निकाला', राज्यसभा में AAP के संजय सिंह ने केंद्र को घेरा